आरा: बिहार के भोजपुर में रेफरल अस्पताल,जगदीशपुर में इलाजरत एक युवक की मौत (Youth Died during Treatment in Bhojpur) हो गई. मृतक वीर कुंवर सिंह के वंशज बताए जा रहे हैं. युवक की मौत की खबर पर बवाल मच गया. सैकड़ों की संख्या में लोग रेफरल अस्पताल पहुंच कर, अस्पताल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए, हंगामा मचाने लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाया. नाराज परिजन दोषी अस्पताल प्रभारी और सीआईटी जवानों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते रहे. इस दौरान लगातार 8 घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मृतक जगदीशपुर नगर के वार्ड संख्या 18 वीर कुंवर सिंह किला गढ़ निवासी स्व. कुंवर विजय सिंह के 45 वर्षीय पुत्र कुंवर रोहित सिंह उर्फ बबलू सिंह बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- भोजपुर में पुरानी रंजिश में दो गुटों में फायरिंग, 3 लोग जख्मी
युवक की मौत पर मचा बवाल: मिली जानकारी के अनुसार, युवक की मौत के बाद आक्रोशित भीड़ प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी. वहीं मृतक की माता सह बीजेपी नेत्री पुष्पा सिंह (वीर कुंवर सिंह के वंशज) ने प्रशासन के मिलीभगत से बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रशासन द्वारा जानबूझकर कर मेरे बेटे की साजिशन हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि वीर कुंवर सिंह किला प्रांगण में मेरे बेटे रोहित उर्फ बबलू सिंह द्वारा किला में सीआईटी जवानों द्वारा किये जा रहे गलत कार्यों के विरोध किये जाने पर, जवानों द्वारा मारपीट कर उसे रेफरल अस्पताल के गेट के सामने सोमवार की देर रात्रि फेंक दिया गया. जहां मंगलवार दिन के करीब 2 बजे उसकी मौत हो गई. मृतक की मां द्वारा रेफरल अस्पताल के प्रभारी पर भी संगीन आरोप लगाते हुए बेहतर इलाज न कर जानबूझकर मारने का आरोप लगाया है.
आठ घंटे से ज्यादा देर तक मची रही अफरातफरी: घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और लोगों की भीड़ कुंवर रोहित सिंह के असामयिक मृत्यु को हत्या करार देते हुए, आठ घंटे से अधिक समय तक शव को उठने नहीं दिया. सूचना मिलते ही एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन, एसडीएम सीमा कुमारी, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अंचलाधिकारी कुमार कुंदन लाल, धनगाई थानाध्यक्ष कंचन कुमारी, आयर थानाध्यक्ष प्रदीप भास्कर, बीडीओ राजेश कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस के जवान रेफरल अस्पताल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाया.
घंटों समझाने के बाद परिजन हुए शांत: अंततः एसडीएम सीमा कुमारी, अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, मृतक के परिजनों ,भाई कुंवर अजय प्रताप सिंह व अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में चले काफी देर तक बातचीत और जांच के पश्चात उचित कार्रवाई के आश्वासन के बाद, आक्रोशित परिजन माने. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा : सहेली के पिता ने दोस्तों को बुलाकर नाबालिग से किया गैंगरेप, फिर मार डाला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP