भोजपुर: बिहार के आरा में एक युवक ने खुदकुशी कर ली (Youth Commits Suicide In Bhojpur). रिटायर्ड सूबेदार के बेटे ने मां के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मां कलावती देवी के अनुसार उस पर 20 लाख का कर्ज था. जिसके चलते वो डिप्रेशन में चला गया था. मामला नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक मोहल्ले का है.
ये भी पढे़ं-पटना के दानापुर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मां के सामने की आत्महत्या: मां ने बताया कि गुरुवार रात उसने कमरे में बुलाया और कहा, 'मां, कर्जदारों ने मुझे फोन किया था. उन्होंने कहा कि अगर कर्ज नहीं दिए तो मैं घर पर आऊंगा और अच्छा नहीं होगा.' यह कहते हुए उसने कट्टा निकालकर खुद को सिर में गोली मार ली. इस घटना के बाद कुछ देर के लिए वो सन्न रह गई. फौरन उन्होंने डॉक्टर और बेटी को फोन कर जानकारी दी.
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया अस्पताल: मृतक युवक की पहचान बिमल किशोर सिंह (40 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
खुद से मारी गोली: पुलिस के मुताबिक, युवक ने खुद से गोली मार ली है. परिजनों द्वारा इसकी सूचना दी गई है. घटना के बाद मृतक के परिजन सदमे में हैं. आगे की कार्रवाई की जाएगी. इधर, मृतक युवक की बहन ने बताया कि उसके भाई पर बीस लाख रुपए का कर्ज था. उन्होंने अपने जेवर बेचकर भाई को कर्ज चुकाने के लिए बारह लाख रुपये दिए थे, फिर भी वह कहता था कि कर्ज अधिक है. गुरुवार को उसने आत्महत्या कर लिया.
पत्नी चार साल पहले चली गई थी छोड़कर: मृतक युवक की शादी वर्ष 2007 में हुई थी, लेकिन चार वर्ष पहले मृतक की पत्नी अपने बच्चे को लेकर मायके चली गई थी. इसके बाद से युवक काफी डिप्रेशन में रहता था. सुसाइड वाले कमरे में कई तरह की दवाइयां पड़ी थी. इनमें डिप्रेशन की दवाइयां भी थी. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP