भोजपुर: जिले में अपराधी पुलिस को लगातार चुनौती देते हुए अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ले की है. यहां आपसी विवाद में हथियार बंद बदमाशों ने एक युवक दिलीप कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली युवक के पैर में लगी है. फिलहाल उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- सब शांति-शांति है... क्या बिहार में सियासी तूफान आने वाला है?
दिलीप कुमार मछली बेचने का कारोबार करता है. बताया जा रहा है कि वह कटरा से मछली बेच कर घर जा रहा था. तभी उसी के मोहल्ले के नामजद बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गये.
छानबीन में जुटी पुलिस
पीड़ित दिलीप ने बताया कि बदमाश मुझसे मेरे साथियों के बारे में पूछ रहे थे. लेकिन किसी के बारे में कुछ भी नहीं बताने पर बदमाशों ने मुझे गोली मार दी. हालांकि इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. लेकिन इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने इनकार कर दिया. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है.