ETV Bharat / state

REALITY CHECK: '12 बजे लेट नहीं और 3 बजे से भेंट नहीं', इस ब्लॉक का है यही हाल - प्रखंड विकास पदाधिकारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि दाखिल खारिज कराने को लेकर कई दिनों से ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, कभी भी अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते हैं.

भोजपुर ब्लॉक
author img

By

Published : Nov 10, 2019, 11:34 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 12:07 PM IST

भोजपुर: सरकार और जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिले के कोइलवर प्रखंड कार्यालय के अधिकारी चुस्त नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस कार्यालय में सभी कर्मचारी और पदाधिकारी लेट से आते हैं. जिससे उन्हें कागजी काम कराने में काफी समस्या होती है. वहीं, कई लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं. लेकिन, अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी ड्यूटी से नदारद दिखते हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि दाखिल खारिज कराने को लेकर ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, कभी अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीडीओ से लेकर कर्मचारी लेट से आते हैं और पहले चले जाते हैं. ग्रामीण ने बताया कि रोजाना का यही हाल रहता है. बता दें कि दिन के 11 बजे जब ईटीवी भारत के पत्रकार कार्यालय पहुंचे, तब उन्होंने अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और निर्वाचन कार्यालय में ताला लटका हुआ पाया. जिसके बाद कुछ कर्मियों से बात करने पर मालूम चला कि अंचलाधिकारी क्षेत्र में मापी के लिए निकले हैं. वहीं, बीडीओ को जिला मुख्यालय में किसी कार्य से रहने की बात कही गई.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आधार कार्ड के लिए भटक रहे हैं लोग
वहीं, दूसरे ग्रामीणों का कहना है कि वह आधार कार्ड बनवाने के लिए कई दिनों से भटक रहे हैं. लेकिन, ब्लॉक में कोई कर्मचारी नहीं रहते हैं. उन्होंने बताया कि जब वह ब्लॉक में आते हैं तो किसी न किसी कारण से विलंब हो रहा है. अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है.

'विभाग में लटका ताला'
ग्राीमणों ने बताया कि 17 पंचायत के कोइलवर अंचल के जनता को प्रखंड अंचल कार्यालय में चक्कर काटना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग में ताला लटका हुआ था. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

भोजपुर: सरकार और जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी जिले के कोइलवर प्रखंड कार्यालय के अधिकारी चुस्त नहीं है. ग्रामीणों का आरोप है कि इस कार्यालय में सभी कर्मचारी और पदाधिकारी लेट से आते हैं. जिससे उन्हें कागजी काम कराने में काफी समस्या होती है. वहीं, कई लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए परेशान हो रहे हैं. लेकिन, अधिकारी से लेकर कर्मचारी सभी ड्यूटी से नदारद दिखते हैं.

ग्रामीणों ने बताया कि दाखिल खारिज कराने को लेकर ब्लॉक का चक्कर काट रहे हैं. लेकिन, कभी अधिकारी समय पर दफ्तर नहीं पहुंचते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीडीओ से लेकर कर्मचारी लेट से आते हैं और पहले चले जाते हैं. ग्रामीण ने बताया कि रोजाना का यही हाल रहता है. बता दें कि दिन के 11 बजे जब ईटीवी भारत के पत्रकार कार्यालय पहुंचे, तब उन्होंने अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और निर्वाचन कार्यालय में ताला लटका हुआ पाया. जिसके बाद कुछ कर्मियों से बात करने पर मालूम चला कि अंचलाधिकारी क्षेत्र में मापी के लिए निकले हैं. वहीं, बीडीओ को जिला मुख्यालय में किसी कार्य से रहने की बात कही गई.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आधार कार्ड के लिए भटक रहे हैं लोग
वहीं, दूसरे ग्रामीणों का कहना है कि वह आधार कार्ड बनवाने के लिए कई दिनों से भटक रहे हैं. लेकिन, ब्लॉक में कोई कर्मचारी नहीं रहते हैं. उन्होंने बताया कि जब वह ब्लॉक में आते हैं तो किसी न किसी कारण से विलंब हो रहा है. अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है.

'विभाग में लटका ताला'
ग्राीमणों ने बताया कि 17 पंचायत के कोइलवर अंचल के जनता को प्रखंड अंचल कार्यालय में चक्कर काटना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सभी विभाग में ताला लटका हुआ था. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

Intro:भोजपुर
सरकार एवं जिला प्रशासन के सख्त निर्देश के बाद भी भोजपुर जिले के कोइलवर प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के मनमानी के कारण कर्मी भी गायब रहते हैं. मुख्यालय में पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों का अपने दफ्तर में समय से नहीं पहुंचना आम बात हो गया है. यहां पुरानी कहावत 12:00 बजे लेट नहीं 3:00 बजे भेंट नहीं वाली कहावत अंचल कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों पर सटीक बैठ रहा है. कार्यालय के सभी कर्मियों का लेट लतीफ पहुंचना नियति बन चुका है. 17 पंचायत वाले कोइलवर अंचल के जनता को प्रखंड अंचल कार्यालय में चक्कर काटना पड़ता है. इन लोगों को तब परेशानी और बढ़ जाती है जब अंचल में नहीं अधिकारी और ना ही कर्मी का दर्शन होता है. शुक्रवार को लगभग 11:00 बजे ईटीवी भारत के पत्रकार जब कार्यालय पहुंचा तो करीब-करीब सभी विभाग में ताला लटके हुए थे. एकमात्र आरटीपीएस कार्यालय खुला था. कुछ कर्मियों से बात करने पर कहा कि अंचलाधिकारी क्षेत्र में मापी के लिए निकले हैं तो वहीं वीडियो साहब को जिला मुख्यालय में किसी कार्य से रहने की बात कही.Body:बता दें कि अंचल कार्यालय में दिन के 11:00 बजे अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय में ताला लटका हुआ था. जो खुला था वहां कर्मी के स्थान पर खाली कुर्सी नजर आ रहा था. दफ्तर से पदाधिकारी गायब थे. जिस कारण विभिन्न कार्य कराने के लिए दूर दराज से पहुंचे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बहरहाल विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उदासीनता के कारण गरीब लोगों को परेशानी बढ़ रहा है. बता दें कि स्थानीय अंचल क्षेत्र में अगर सर्वे कराया जाए तो बहुत से ऐसे भी बेसहारा मिल जाएंगे जो पेंशन दाखिल, दाखिल खारिज व सरकार की अन्य लाभकारी योजना से वंचित हैं.Conclusion:जानकारी हो कि प्रखण्ड मुख्यालय में कार्यरत कर्मी राजधानी जिला मुख्यालय से अपनी ड्यूटी बजाते है. हालांकि की प्रखण्ड मुख्यालय के पदाधिकारी कार्यालय के आस पास रहने का प्रमाण देते है लेकिन सभी पटना से आते जाते है. इसका प्रमाण सुबह 10:35 में पटना से आने वाली ट्रेन से देखा जा सकता है. जिसमे अधिकांश कर्मी ट्रेन से उतर कार्यालय पहुँचते है. अगर ट्रेन लेट हुई तो कर्मी देर से कार्यालय पहुँचते है और साढ़े तीन बजे के बाद कार्यालय खाली हो जाता है.

बाइट :- स्थानीय ग्रामीण
Last Updated : Nov 10, 2019, 12:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.