भोजपुर: जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव में मामूली विवाद में महिला की हत्या कर दी गई. रास्ते में रखे कांटे को हटाने को लेकर विवाद हुआ. जिसमें महिला को गोली मार दी गई. महिला की पहचान सेवगार गांव निवासी कृष्णा पासवान की 40 वर्षीय पत्नी देवांति देवी के रुप में हुई है.
अस्पताल ले जाने के दौरान महिला ने तोड़ा दम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देवांति शौच करने के लिए जिस रास्ते से जा रही थी, उसी रास्ते में कांटा रखा था, उस कांटे को उसने रास्ते से उखाड़ कर फेंक दिया. तभी वहां सूरज सिंह अपने दस साथियों के साथ आ धमका और महिला के साथ गाली-गलौज करने लगा. महिला और उसके परिवार ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान फायरिंग भी की गई, फायरिंग के दौरान महिला को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था, तभी उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
6 नामजद और 6 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. सदर एसडीपीओ अजय कुमार और नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके बाद भोजपुर कल्याण पदाधिकारी और सदर एसडीपीओ की ओर से आपातकालीन आपदा सहयोग के रूप में मृतका के पति को 4 लाख 12 हजार 8 सौ रुपये का चेक दिया. मृतक के बड़े बेटे रामबाबू के फर्द बयान पर 6 नामजद और 6 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.