भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में दहेज की मांग को लेकर एक महिला की हत्या (Woman Murder In Bhojpur) कर दी गई. घटना जिले के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के सरैया बाजार की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतिका के मयके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज में सोने की चेन की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी बेटी की निर्मम हत्या करने का आरोप लगाया जा रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Vaishali Crime News: बच्चे के साथ महिला ससुराल से गायब, पुलिस हत्या मानकर शव खोजने में जुटी
दहेज के लिए हत्या: पुलिस ने विवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने विवाहिता के पति और उसके ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. मृतिका शाहपुर प्रखंड के बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के चार घाट गांव निवासी सुजीत साह की 22 वर्षीय पुत्री पायल देवी है. जिसकी शादी 22 फरवरी 2018 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार काफी धूमधाम से भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र के सरैया बाजार निवासी आदित्य कुमार साह से हुई थी. मृतिका के छोटे-छोटे दो मासूम बच्चे भी हैं.
ससुराल वालों ने कही आत्महत्या की बात: विवाहिता की हत्या और आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा कृष्णागढ़ ओपी इंचार्ज ने किया और बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सूचना दी गई कि एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. जहां मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो मृतिका के मायके वालों ने विवाहिता की हत्या दहेज के लिए उसके पति और ससुराल वालों के द्वारा गला दबाकर कर देने की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी पति और उसके ससुर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.
मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप: मृतिका के मयके वालों की माने तो पायल देवी की शादी के कुछ ही दिनों बाद उसके पति आदित्य कुमार साह और उसकी मां सिला देवी सहित ससुराल के अन्य लोगों के द्वारा अक्सर किसी ना किसी बहाने से दहेज के रूप में पैसे की डिमांड की जा रही थी. जिसे हम लोगों के द्वारा यथासंभव दिया भी गया था. लेकिन इसके बाद फिर उन लोगों के द्वारा सोने की चेन की मांग किया जाने लगा. जब हम लोगों ने दहेज में मांगी गई सोने की चेन की डिमांड को पूरा नहीं किए तो आदित्य कुमार साह और उनकी मां मेरी बहन के साथ मारपीट करने लगे.
पुलिस ने पति और ससुर को किया गिरफ्तार: मृतका के मायके वालों ने कहा कि हम लोग ससुराल भी गए. जहां स्थानीय लोगों के द्वारा सुलह समझौता भी कराया गया था. इसी बीच कल फिर सोने की चेन की मांग को लेकर मेरी बहन के साथ उसके पति आदित्य कुमार साह और उसकी मां सिला देवी सहित ससुराल के अन्य लोगों ने मारपीट किया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसे आत्महत्या में बदलने की कोशिश की जाने लगी. इस घटना की जानकारी हम लोगों के द्वारा कृष्णागढ़ ओपी पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पुलिस ने मृतिका के पति आदित्य कुमार और उसके ससुर भरत शाह को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. जबकि मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराने आए कृष्णागढ़ ओपी में तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक विवाहिता आत्महत्या कर ली है. वहीं मृतिका के मयके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस फिलहाल शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है. इस मामले में आरोपी पति और उसके ससुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ भी कर रही है.