भोजपुरः जिले में आरा-बक्सर मार्ग पर गजराजगंज के पास एसएसबी जवान की पत्नी की चलती बाइक से गिरकर मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बाइक से गिरकर महिला की मौत
बताया जाता है कि मृतका अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने ससुराल से मायके जा रही थी, तभी ये घटना घटी. मृतका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी एसएसबी जवान अनिल गुप्ता की पत्नी अंजलि गुप्ता थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अंजली गुप्ता जब बाइक पर सवार होकर अपने मायके जा रही थी, तभी गजराजगंज के पास बाइक से गिरकर जख्मी हो गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां उसे चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.