ETV Bharat / state

युवक की मोबाइल पर बिना वैक्सीन लगे ही आया मैसेज, लिखा है- 'बधाई हो आपका हो गया वैक्सीनेशन'

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 9:42 PM IST

भोजपुर के कोइलवर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से एक युवक को बिना वैक्सीन लगे ही, वैक्सीन लगने का मैसेज आ गया. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार मामले की जांच कराने की बात कर रहे हैं.

वैक्सीन
वैक्सीन

भोजपुर: केंद्र की मोदी और प्रदेश की नीतीश सरकार का दावा है कि सभी को सिस्टमैटिक ढंग से कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लग रही है. लेकिन बिहार के भोजपुर के कोइलवर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां बिना वैक्सीन लगे ही एक युवक को वैक्सीनेशन किये जाने का मैसेज (Vaccination Message) मोबाइल पर आ गया. बिना टीकाकरण के टीका लगने का मैसेज आने पर युवक चौंक गया और उसने स्वास्थ्य कर्मियों से शिकायत की. जहां बताया गया कि त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है. मामले की जांच करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें- सगी बहन और भतीजे को कुदाल से काटकर मार डाला, रोकने की कोशिश में कई घायल

बता दें कि प्रदेश लगातार कोविड-19 के वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, कोइलवर के वार्ड न०-10 निवासी सन्नी कुमार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से वैक्सीन लगे बिना ही वैक्सीनेशन किये जाने का मैसेज आ गया. इस संबंध में सन्नी कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के लिए स्लॉट बुक किया था. लेकिन उस दिन वैक्सीन नहीं लग पायी. शाम को मोबाइल पर पहला डोज लगने का मैसेज आ गया. जिसे देखकर मैं हैरान रह गया.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस के जरिए शराब तस्करी की थी योजना, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी

इस संबंध में युवक ने कोइलवर अस्पताल के कर्मियों से बात की लेकिन उसे वहां कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हालांकि कोइलवर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ होगा. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

भोजपुर: केंद्र की मोदी और प्रदेश की नीतीश सरकार का दावा है कि सभी को सिस्टमैटिक ढंग से कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लग रही है. लेकिन बिहार के भोजपुर के कोइलवर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां बिना वैक्सीन लगे ही एक युवक को वैक्सीनेशन किये जाने का मैसेज (Vaccination Message) मोबाइल पर आ गया. बिना टीकाकरण के टीका लगने का मैसेज आने पर युवक चौंक गया और उसने स्वास्थ्य कर्मियों से शिकायत की. जहां बताया गया कि त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है. मामले की जांच करायी जाएगी.

ये भी पढ़ें- सगी बहन और भतीजे को कुदाल से काटकर मार डाला, रोकने की कोशिश में कई घायल

बता दें कि प्रदेश लगातार कोविड-19 के वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, कोइलवर के वार्ड न०-10 निवासी सन्नी कुमार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से वैक्सीन लगे बिना ही वैक्सीनेशन किये जाने का मैसेज आ गया. इस संबंध में सन्नी कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लेने के लिए स्लॉट बुक किया था. लेकिन उस दिन वैक्सीन नहीं लग पायी. शाम को मोबाइल पर पहला डोज लगने का मैसेज आ गया. जिसे देखकर मैं हैरान रह गया.

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस के जरिए शराब तस्करी की थी योजना, पुलिस ने मंसूबों पर फेरा पानी

इस संबंध में युवक ने कोइलवर अस्पताल के कर्मियों से बात की लेकिन उसे वहां कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. हालांकि कोइलवर पीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अंजू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ होगा. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.