भोजपुर: बिहार में सर्दी का सितम अब सताने लगा है. भोजपुर में बीते कुछ दिनों से ठंड में इजाफा हो गया है. यहां पिछले कुछ दिनों से बढ़ी ठंड ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है.
धूप नहीं निकलने से भी लोगों को ठंड ज्यादा सता रही है. लगातार पारा गिरने के बावजूद भी अभी तक भोजपुर जिला प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
खुद के पैसों से जला रहे अलाव
भोजपुर वासी अपने पैसों से लकड़ी खरीदकर अलाव जला रहे हैं. बता दें कि सुबह होते ही कनकनी का अहसास हो रहा है. लोगों को ठंडी हवा की मार झेलनी पड़ रही है. वहीं, शाम होते ही आसमान में कोहरा भी छा जाता है. जिसकी वजह से सिहरन और गलन महसूस हो रही है. ठंड में इजाफा होने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर घर से बाहर निकल रहे हैं.
नगर आयुक्त ने झाड़ा पल्ला
अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने पर जब आरा नगर आयुक्त से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने जिले से बाहर होने की बात बोलकर अपना पल्ला झाड़ लिया. वहीं, लगातार बढ़ रही ठंड के बावजूद अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से स्थानीय लोग भी जिला प्रशासन से नाराज दिख रहे हैं.