भोजपुर: बिहार के आरा में भोजपुरी गाने पर स्वास्थ्य कर्मियों का ठुमका लगाते वीडियो काफी वायरल (Viral video On Bhojpuri Song In Bhojpur) हुआ. शहर के कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने उत्कृष्ट कार्य सम्मान योजना कार्यक्रम आयोजित किया था. उसी कार्यक्रम में कई स्वास्थ्य कर्मी भोजपुरी गानों पर एकसाथ ठुमके लगाने लगे. इसी बीच किसी ने उनके इस भद्देपन ठुमके का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. तभी से यह वीडियो काफी वायरल हो गया. इस बाबत शहर के सिविल सर्जन डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा इसकी जानकारी नहीं है. संज्ञान में आते ही कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- Saharsa News: बार बालाओं के साथ चिकित्सकों ने लगाए ठुमके, डॉक्टर्स के हितों की मांग को लेकर आयोजित था सम्मेलन
भोजपुरी गाने पर कर्मियों ने लगाए ठुमके: स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद कर्मियों ने उत्कृष्ट कार्य सम्मान योजना कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 'डल्लु ना दाल में फोरनवा... रहे कहां ध्यानवा ए गोरी, गाने पर जमकर ठुमके लगाए. बता दें कि इस कार्यक्रम को कोइलवर चौक स्थित एक निजी कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया था. वहां पर पहले सिविल सर्जन के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वास्थ कर्मियों को सम्मानित किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में भोजन और ठुमका लगाने का भी प्रबंध हुआ. स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों का ठुमका लगाते वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. तभी यह वीडियो काफी वायरल हो गया.
कार्रवाई करने की बात सिविल सर्जन ने कही: कार्यक्रम के बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश कुमार अपने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ भोजपुरी गाने 'दल्लु ना दाल में फोरनवा'... रहे, कहां ध्यानवा ए गोरी गाने पर एक महिला एएनएम के साथ जमकर ठुमके लगाते नजर आए. वीडियो में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश कुमार के साथ ही बीएचम शंभु कुमार, यूनिसेफ की बीएमसी वासुकी नाथ पांडे समेत कई लोग मौजूद थे. जिन्होंने कई गानों पर ठुमके लगाने का आनंद उठाए. जब इस संबंध में सिविल सर्जन से बात की गई तब उन्होंने कहा कि मामला आप लोगों के द्वारा संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी.
"यह मामला आप लोगों के द्वारा संज्ञान में आया है. इस वीडियो की जांच करने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे. उन पर कार्रवाई होगी".- डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, भोजपुर