भोजपुरः जिले में आज पंचायत का एक अजीबो-गरीब फैसला सामने आया है. अहम बात यह है कि पिटाई पंचायत थाना परिसर में ही हो रही थी और मामला नबालिग से छेड़छाड़ का था. बताया जाता है कि थाना परिसर के भीतर ही पंचायत ने भरी सभा में दोषियों को पीड़िता के हाथों सजा दिलाने का फैसला ऑन द स्पॉट सुनाया.
इसे भी पढ़ेंः छेड़खानी कर रहे युवकों पर 'दुर्गा' बनकर टूटी युवती, की जमकर धुनाई
क्या है वीडियो में?
दरअसल जिले के धोबहा ओपी थाना कैंपस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक लड़की दो युवकों की चप्पल से दना-दन पिटाई कर रही है.
वहां भारी भीड़ भी जुटी है. वहीं मौजूद लोग मारो और मारो की आवाज देते सुने और देखे जा सकते हैं. पड़ताल करने पर पता चला कि यह घटना आज दोपहर की है और घटना का यह वीडियो वायरल है.
छेड़खानी का है मामला
धुरौंधा गांव के दो युवकों पर उसी गांव की एक लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामने आया था. इसे लेकर धोबहा ओपी थाना कैंपस में पंचायत बैठी. पंचायत ने फैसला सुनाते हुए दोषियों को लड़की द्वारा सार्वजनिक रूप से सजा देने कहते हुए चप्पल और थप्पड़ से पिटाई करने का फरमान दिया. जिसके बाद मामले को वहीं पर रफा-दफा कर दिया गया.
कैमरे पर बोलने से बचते रहे थाना प्रभारी
जब इस घटना व वायरल वीडियो को लेकर धोबहा ओपी थाना प्रभारी दिलीप साह से जानने की कोशिश की गयी तो वे कैमरे पर बोलने से बचते नजर आये.
टेलीफोन पर उन्होंने बताया कि दो युवकों द्वारा एक लड़की पर टोनबाजी की गई थी. जिसे आपसी समझौता करते हुए थाने पर ही सजा देकर निपटा दिया गया. दोनों परिवारों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः छेड़खानी का विरोध करने पर लड़की समेत उसके दो भाइयों पर हमला, तीनों की स्थिति गंभीर
मुखिया ने क्या कहा?
जबकि कड़ारी पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि थाने पर दोनों परिवारों के बीच पंचायत कर सुलह-समझौता गया ताकि दोनों परिवार के बीच बात ना बढ़े. मुखिया ने कहा कि पीड़ित लड़की द्वारा दोषी युवकों को थप्पड़ मारा गया है, जिससे उन्हें उनकी गलती का अहसास हो सके.
एसपी ने दिए जांच के आदेश
बहरहाल, थाने में लोगों से भरी सभा के बीच पीड़ित लड़की के द्वारा दोनों मजनुओं की पिटाई की चर्चा सोशल मीडिया के साथ-साथ शहर में भी काफी तेजी से हो रही है. भोजपुर पुलिस अधीक्षक ने सदर डीएसपी पंकज रावत को जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. भोजपुर एसपी ने ईटीवी भारत को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि इस मामले में थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है.