भोजपुरः बिहार के भोजपुर में लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. रविवार रात को बेखौफ बदमाशों ने लूटपाट में विफल होने पर युवक को गोली मार दी (Youth shot in Bhojpur). घटना जिले के कृष्णागढ़ और मुफस्सिल थाना के सीमावर्ती इलाके के सरैया की बताई जा रही.
इन्हें भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में खपानी थी 50 लाख की शराब, सारण पुलिस ने ऐसे किया नाकाम
हमले में घायल 25 वर्षीय सोनू सागर यूपी के संबल जिले के बनियाखेर थाना के बैरीखेड़ा गांव निवासी श्रवण सागर का पुत्र बताया जाता है. वह सोनूआरा शहर के श्रीटोला, बस स्टैंड इलाके में किराए का मकान लेकर रहता है. बस स्टैंड में ही दुकान लगाकर मूंगफली बेचता है.
इन्हें भी पढ़ें- कोलकाता से लड़की लाता था.. ऑर्केस्ट्रा में नचाता था.. रात होते ही करता था 'गंदा' काम.. शिकायत पर भी पुलिस सुस्त
जख्मी ने बताया कि अपने गांव के ही एक साथी अशोक हैं जो कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव में मूंगफली बेचते हैं. उसी से पांच हजार रुपये लेकर वापस लौट रहा था. इस दौरान सरैया से कुछ आगे ही बढ़ा था कि तभी उसके साथ कुछ हथियारबंद बदमाशों द्वारा पैसा छीनने का प्रयास किया गया. पैसा नहीं देने पर उसे गोली मार दी गई. आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गयी है.
नोट- आपके शहर या आसपास के इलाके में फायरिंग या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जाने का मामला सामने आता है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर पर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) दे सकते हैं.