भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में सड़क दुर्घटना (Road Accident) में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन किसी ना किसी व्यक्ति की मौत हो रही है. आज सड़क दुर्घटना में एक पूर्व मुखिया की मौत हो गई. जबकि उसके साथ बाइक पर पीछे बैठा एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल (Jagdishpur Sub-Divisional Hospital) ले जाया गया.
ये भी पढ़ें- कैमूर: बाइक के सामने कुत्तों के आने से बाइक दुर्घटना ग्रस्त, पति-पत्नी और 3 बच्चे घायल
बताया जा रहा है कि आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के तुलसी गांव के समीप शनिवार की दोपहर ट्रक ने बाइक सवार पूर्व मुखिया समेत दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में पूर्व मुखिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उनके साथ बाइक पर पीछे बैठा साथी जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव निवासी बिंदेश्वरी चौबे के 58 वर्षीय पुत्र सह परसिया पंचायत के पूर्व मुखिया रामा शंकर थे. घायल व्यक्ति का नाम परशुराम चौबे है. वह भी हाटपोखर गांव का ही रहने वाला है. मृत पूर्व मुखिया के परिजनों ने मुआवजे को लेकर आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, नौवीं क्लास के बच्चों को दी जाएगी फर्स्ट एड की ट्रेनिंग
पुलिस-प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. इधर, मृतक पूर्व मुखिया के परिजन ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपने साथी परशुराम चौबे के साथ बाइक से उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भेलाई गांव अपनी बेटी के ससुराल जा रहे थे. इसी बीच तुलसी गांव के समीप ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.
ये भी पढ़ें- BIHAR : सड़क हादसे में 2 डॉक्टर समेत 7 लोगों की गई जान
ये भी पढ़ें- कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत