भोजपुर: बड़हरा पुलिस ने बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर एकौना गांव के समीप छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 270 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि देशी शराब तस्कर एकौना गांव के दियारा क्षेत्र से शराब लेकर आ रहे है. जिस पर बड़हरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के दौरान पुलिस को देख कर दर्जनों शराब तस्कर अंधेरा का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे.
पढ़ें: पटना: दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
जबकि दो शराब कारोबारियों को पुलिस ने 270 लीटर देसी शराब के साथ पैक्स गोदाम एकवना गांव के समीप से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने दोनों गिरफ्तार शराब कारोबारी एकौना गांव निवासी मुन्ना पासवान और सत्येन्द्र सिंह को जेल भेज दिया. दोनों कारोबारी के साथ एक बाइक भी जब्त किया गया.