आराः भोजपुर में इन दिनों तेज रफ्तार वाहनों का कहर बदस्तूर जारी है. आए दिन सड़क दुर्घटना में जहां कई लोग काल के गाल में समा जाते हैं. तो वहीं, कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो जाते हैं. ताजा मामला आरा-छपरा मुख्य मार्ग पर कोल्हरामपुर के पास का है. जहां विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में बैठे दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए.
दो लोग हुए जख्मी
जानकारी के अनुसार ऑटो में बैठे सभी लोग बबुरा से कोईलवर की तरफ आ रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिसके बाद ऑटो में बैठे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं, एक मामूली रूप से जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ेंः शिक्षा मंत्री की अपील- कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क और सावधान रहें
घायलों को किया गया रेफर
आनन-फानन में परिजनों ने घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोइलवर में कराया. जहां से स्थिति को नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद कार छोड़कर चालक फरार हो गया. वहीं, घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.