भोजपुर: जिले के बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के नथमलपुर और ज्ञानपुर सेमरिया गांव में आलू के खेत में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से धारदार हथियार और लाठी-डंडे भी चले. मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. जिन्हे इलाज के लिए पीएचसी बड़हरा में भर्ती कराया गया है.
मामूली विवाद को लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि रास्ते के किनारे आलू के रखे लतर को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज पीएचसी बड़हरा में कराया गया. इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी मनजीत सिंह को बेहतर इलाज के लीए सदर अस्पताल आरा भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- आरा में जेडीयू कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी का आवेदन
घायलों में एक पक्ष के नथमलपुर गांव निवासी मनजीत कुमार सिंह, सोनू सिंह और विकास सिंह शामिल हैं. मनजीत कुमार सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. इसको लेकर पीएचसी बड़हरा में ड्यूटी पर तैनात डॉ. ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल आरा में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया. इस मामले में घायल मनजीत सिंह के बयान पर बड़हरा थाने में 7 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है.