ETV Bharat / state

भोजपुर में 24 घंटे के अंदर महिला समेत 2 की हत्या, बच्चे की हालत गंभीर - ईटीवी न्यूज

भोजपुर में लगातार आपराधिक घटनाओं (Crime in Bhohjur) से लोग दहशत में हैं. ताजा घटना में 24 घंटे के भीतर एक महिला और एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या (Two Murder in Bhojpur) कर दी. जबकि एक बच्चा गोली लगने से गंभीर रूप से घायल है. पढ़ें पूरी खबर...

गया में EOU पटना की टीम की छापेमारी
गया में EOU पटना की टीम की छापेमारी
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 4:46 PM IST

भोजपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Bihar) हैं. ताजा घटना में भोजपुर में अपराधियों ने देर रात कुछ ही घंटों के भीतर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर (Firing in Bhojpur) शौच के लिए गई महिला समेत एक युवक की हत्या कर दी. जबकि गोली मारकर एक बच्चे को भी जख्मी कर दिया. घायल लड़के को आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र गजराजगंज ओपी और चरपोखरी थाना इलाके की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार

भोजपुर में 24 घंटे के भीतर 2 हत्या: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंकर मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के वामपाली निवासी बूटन राम के 20 वर्षीय बेटा छोटेलाल पासवान बताया जा रहा है. जिसे बाइक सवार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि घटना को अंजाम किस वजह से दिया गया, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं मृत युवक के परिजनों की मानें तो उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.

भोजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद: इस वारदात के कुछ ही देर बाद इसी थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में दूसरी गोलीबारी की घटना हुई. जहां पूर्व की दुशमनी को लेकर एक 12 वर्षीय बच्चे को हथियारबंद गांव के ही युवकों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोगों ने जख्मी बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. जख्मी बच्चे के अनुसार घटना को अंजाम उसके गांव के ही शुभम कुमार नामक युवक ने दिया है.

शौच के लिए गई महिला को अपराधियों ने मारी गोली: इन दो घटनाओं से पुलिस अभी उबर भी नहीं पाई थी कि तीसरी घटना को अंजाम अपराधियों ने चरपोखरी थाना इलाके के कोयल गांव में दे डाली. यहां हथियारबंद अपराधियों ने शौच के लिए गई, एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस वक्त घटी, जब महिला अपने घर से गांव के ही बधार में शौच के लिए निकली थी. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका कोयल गांव निवासी जयराम कुमार की 23 वर्षीय पत्नी पूनम देवी बताई जा रही है.

दहेज के लिए महिला की हत्या: महिला की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला की मां की मानें तो पहले से भी आरोपी पति अक्सर पैसे की मांग करता था. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही चरपोखरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

लगातार दो हत्याओं से दहशत में लोग: बहरहाल कुछ ही घंटों के अंतराल पर तीन बड़ी खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद गांव के लोगों में दहशत है. भोजपुर पुलिस के वरीय अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि शव का पोस्टमार्टम और जख्मी को इलाज कराने आए गजराजगंज ओपी के एसआई से जब मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हुई है. और एक बच्चा जख्मी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Bihar) हैं. ताजा घटना में भोजपुर में अपराधियों ने देर रात कुछ ही घंटों के भीतर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर (Firing in Bhojpur) शौच के लिए गई महिला समेत एक युवक की हत्या कर दी. जबकि गोली मारकर एक बच्चे को भी जख्मी कर दिया. घायल लड़के को आरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र गजराजगंज ओपी और चरपोखरी थाना इलाके की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मामूली विवाद में ऑटो चालक की पीट-पीटकर हत्या, 3 गिरफ्तार

भोजपुर में 24 घंटे के भीतर 2 हत्या: घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंकर मामले की छानबीन कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक गजराजगंज ओपी क्षेत्र के वामपाली निवासी बूटन राम के 20 वर्षीय बेटा छोटेलाल पासवान बताया जा रहा है. जिसे बाइक सवार हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि घटना को अंजाम किस वजह से दिया गया, अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं मृत युवक के परिजनों की मानें तो उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी.

भोजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद: इस वारदात के कुछ ही देर बाद इसी थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में दूसरी गोलीबारी की घटना हुई. जहां पूर्व की दुशमनी को लेकर एक 12 वर्षीय बच्चे को हथियारबंद गांव के ही युवकों ने गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही परिजन और स्थानीय लोगों ने जख्मी बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. जख्मी बच्चे के अनुसार घटना को अंजाम उसके गांव के ही शुभम कुमार नामक युवक ने दिया है.

शौच के लिए गई महिला को अपराधियों ने मारी गोली: इन दो घटनाओं से पुलिस अभी उबर भी नहीं पाई थी कि तीसरी घटना को अंजाम अपराधियों ने चरपोखरी थाना इलाके के कोयल गांव में दे डाली. यहां हथियारबंद अपराधियों ने शौच के लिए गई, एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उस वक्त घटी, जब महिला अपने घर से गांव के ही बधार में शौच के लिए निकली थी. तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. मृतका कोयल गांव निवासी जयराम कुमार की 23 वर्षीय पत्नी पूनम देवी बताई जा रही है.

दहेज के लिए महिला की हत्या: महिला की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतका के मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाया है. महिला की मां की मानें तो पहले से भी आरोपी पति अक्सर पैसे की मांग करता था. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही चरपोखरी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

लगातार दो हत्याओं से दहशत में लोग: बहरहाल कुछ ही घंटों के अंतराल पर तीन बड़ी खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद गांव के लोगों में दहशत है. भोजपुर पुलिस के वरीय अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि शव का पोस्टमार्टम और जख्मी को इलाज कराने आए गजराजगंज ओपी के एसआई से जब मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि गोली लगी है, जिसमें एक की मौत हुई है. और एक बच्चा जख्मी है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.