ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला भोजपुर : 48 घंटे में 4 वारदात, महिला सहित दो की मौत - Two killed in firing at four places in Bhojpur

बिहार के भोजपुर जिले में पिछले 48 घंटे में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार जगह गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं. इसमें महिला समेत दो लोगों की मौत (Two Killed In Firing At Four Places In Bhojpur) हुई है. जबकि एक युवक और बच्चा घायल हुआ है. पुलिस इन तीनों मामलों में शिकायत दर्ज कर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी वारदात..

Two killed in firing at four places in Bhojpur
Two killed in firing at four places in Bhojpur
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 9:32 AM IST

भोजपुर: बिहार में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. बदमाश सरेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच भोजपुर जिले में पिछले 48 घंटे में अपराध की वारदातों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. एक तरफ लोग एक-के-बाद हो रही घटना को लेकर खौफ में हैं तो वहीं पुलिस को घटना की उलझी कड़ियां समझ नहीं आ रही है कि आखिर कैसे भोजपुर में अपराधी बेखौफ हो चले हैं. आइये एक नजर डालते है, भोजपुर में पिछले 48 घंटे में हुई वारदातों पर.

यह भी पढ़ें - भोजपुर में 24 घंटे के अंदर महिला समेत 2 की हत्या, बच्चे की हालत गंभीर

पहली वारदात: बुधवार को भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा-जमीरा गांव के बीच हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक की पहचान आरजेडी के युवा प्रखंड अध्यक्ष 33 वर्षीय पिटू कुमार के रुप में की गई है. बताया जाता है कि अपरादियों ने पिंटू कुमार को चार गोली मारी और फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में इस घटना को पूर्व की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

दूसरी वारदात: बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में एक महिला की गोली मार हत्या कर दी गई है. गोली लगने के बाद महिला को चपोखरी सीएचसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान कोयल गांव निवासी जयराम कुमार की 23 वर्षीया पत्नी पूनम देवी के रुप में हुई. यह वारदात मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे तब हुई. बताया जाता है कि जब महिला शौच करने खेत की ओर गई थी. मृतका के पति की माने तो पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

तीसरी वारदात: गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग में 20 वर्षीय छोटेलाल पासवान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हुई है. मृतक छोटेलाल के परिजनों की मानें तो उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें - भोजपुर में सरपंच पति को मारी गोली, शराब माफिया पर आरोप

चौथी वारदात: गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक 12 वर्षीय बच्चे को गोली मार दी गई. बच्चे को गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस से पूछताछ में बच्चे ने आरोपी का नाम बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.

यह भी पढ़ें - भोजपुर हॉरर किलिंग: सुहागरात के दिन प्रेमी के साथ भागी तो भाई ने बहन को मार डाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. बदमाश सरेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. इसी बीच भोजपुर जिले में पिछले 48 घंटे में अपराध की वारदातों से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. एक तरफ लोग एक-के-बाद हो रही घटना को लेकर खौफ में हैं तो वहीं पुलिस को घटना की उलझी कड़ियां समझ नहीं आ रही है कि आखिर कैसे भोजपुर में अपराधी बेखौफ हो चले हैं. आइये एक नजर डालते है, भोजपुर में पिछले 48 घंटे में हुई वारदातों पर.

यह भी पढ़ें - भोजपुर में 24 घंटे के अंदर महिला समेत 2 की हत्या, बच्चे की हालत गंभीर

पहली वारदात: बुधवार को भोजपुर जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा-जमीरा गांव के बीच हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक की पहचान आरजेडी के युवा प्रखंड अध्यक्ष 33 वर्षीय पिटू कुमार के रुप में की गई है. बताया जाता है कि अपरादियों ने पिंटू कुमार को चार गोली मारी और फरार हो गए. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जांच में इस घटना को पूर्व की रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है.

दूसरी वारदात: बिहार के भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कोयल गांव में एक महिला की गोली मार हत्या कर दी गई है. गोली लगने के बाद महिला को चपोखरी सीएचसी में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान कोयल गांव निवासी जयराम कुमार की 23 वर्षीया पत्नी पूनम देवी के रुप में हुई. यह वारदात मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे तब हुई. बताया जाता है कि जब महिला शौच करने खेत की ओर गई थी. मृतका के पति की माने तो पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

तीसरी वारदात: गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग में 20 वर्षीय छोटेलाल पासवान को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हुई है. मृतक छोटेलाल के परिजनों की मानें तो उनके बेटे की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

यह भी पढ़ें - भोजपुर में सरपंच पति को मारी गोली, शराब माफिया पर आरोप

चौथी वारदात: गजराजगंज ओपी थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक 12 वर्षीय बच्चे को गोली मार दी गई. बच्चे को गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है. पुलिस से पूछताछ में बच्चे ने आरोपी का नाम बताया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुट गई है.

यह भी पढ़ें - भोजपुर हॉरर किलिंग: सुहागरात के दिन प्रेमी के साथ भागी तो भाई ने बहन को मार डाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.