ETV Bharat / state

NHAI और भू अर्जन विभाग के खाते से 28 करोड़ की निकासी, पटना पुलिस ने आरा से 2 को दबोचा - Jewellry Shop Owner

बैंक से जालसाजी कर करोड़ों रुपये की निकासी मामले में पटना की गांधी मैदान थने की पुलिस ने 2 लोगों को आरा से गिरफ्तार किया है. इस मामले में पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है.

nhai
nhai
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 7:19 AM IST

पटना/भोजपुर: जाली चेक के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक से 28 करोड़ रुपए की निकासी मामले में पटना पुलिस को कामयाबी मिली है. पटना के गांधी मैदान थाना द्वारा इस मामले में संलिप्त आरा के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. संदीप कुमार गुप्ता जिनकी एक सोने की दुकान है और रिजवान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पिछले दिनों कोटक महिंद्रा बैंक से करोड़ों रुपये की निकासी का मामला गांधी मैदान थाना में दर्ज हुआ था. इस मामले में संलिप्त बैंक मैनेजर सुमित कुमार की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और पटना जिला भू अर्जन विभाग के बैंक खाते से फर्जी निकासी मामले में इन दोनों जालसाजों के खिलाफ पर्याप्त सबूत प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - पटना: 28 करोड़ की निकासी मामले में संलिप्ता पाए जाने पर बैंक मैनेजर को किया गया बर्खास्त

यहां यह बताना भी जरूरी है कि कुछ दिनों पहले 11 करोड़ 73 लाख रुपए आरटीजीएस कराने आए युवक शुभम कुमार गुप्ता को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह आरोपी भू अर्जन विभाग का फर्जी चेक के साथ गिरफ्तार हुआ था. गिरफ्तार युवक को पुलिस से पहले ही जेल भेज चुकी है.

ये भी पढ़ें - सरकारी खाते से 11.73 करोड़ प्राइवेट खाते में ट्रांसफर कराने पहुंचा था शख्स, ऐसे हुआ 'खेल' का खुलासा

इस पूरे मामले में बैंक कर्मियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है. पुलिस द्वारा कई बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों जालसाजों का अकाउंट डिटेल्स पुलिस द्वारा बैंक से मांगा गया है. पुलिस यह जानने में जुटी है कि उनके खाते से किस-किस के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है. नवंबर माह तक 3 बार में 15 करोड़ से अधिक के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलते ही बैंक कर्मी ने सभी ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी थी.

पटना/भोजपुर: जाली चेक के माध्यम से कोटक महिंद्रा बैंक से 28 करोड़ रुपए की निकासी मामले में पटना पुलिस को कामयाबी मिली है. पटना के गांधी मैदान थाना द्वारा इस मामले में संलिप्त आरा के दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है. संदीप कुमार गुप्ता जिनकी एक सोने की दुकान है और रिजवान को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

पिछले दिनों कोटक महिंद्रा बैंक से करोड़ों रुपये की निकासी का मामला गांधी मैदान थाना में दर्ज हुआ था. इस मामले में संलिप्त बैंक मैनेजर सुमित कुमार की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और पटना जिला भू अर्जन विभाग के बैंक खाते से फर्जी निकासी मामले में इन दोनों जालसाजों के खिलाफ पर्याप्त सबूत प्राप्त हुए हैं, जिसके आधार पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें - पटना: 28 करोड़ की निकासी मामले में संलिप्ता पाए जाने पर बैंक मैनेजर को किया गया बर्खास्त

यहां यह बताना भी जरूरी है कि कुछ दिनों पहले 11 करोड़ 73 लाख रुपए आरटीजीएस कराने आए युवक शुभम कुमार गुप्ता को गांधी मैदान थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. यह आरोपी भू अर्जन विभाग का फर्जी चेक के साथ गिरफ्तार हुआ था. गिरफ्तार युवक को पुलिस से पहले ही जेल भेज चुकी है.

ये भी पढ़ें - सरकारी खाते से 11.73 करोड़ प्राइवेट खाते में ट्रांसफर कराने पहुंचा था शख्स, ऐसे हुआ 'खेल' का खुलासा

इस पूरे मामले में बैंक कर्मियों की भी मिलीभगत सामने आ रही है. पुलिस द्वारा कई बैंक कर्मियों से भी पूछताछ की गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार गिरफ्तार दोनों जालसाजों का अकाउंट डिटेल्स पुलिस द्वारा बैंक से मांगा गया है. पुलिस यह जानने में जुटी है कि उनके खाते से किस-किस के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है. नवंबर माह तक 3 बार में 15 करोड़ से अधिक के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिलते ही बैंक कर्मी ने सभी ट्रांजैक्शन पर रोक लगा दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.