भोजपुर: शहीद कपिलदेव चौक से झलकुनगर जाने वाली सर्विस लेन में खड़ी ओवरलोडेड ट्रकों की जांच करने आये पदाधिकारियों पर वाहन मालिक नाराज होते हुए उनसे उलझ पड़े. और उनके साथ धक्कामुक्की की.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप का बड़ा आरोप - पिताजी की हालत के लिए जगदानंद सिंह जैसे लोग जिम्मेदार
अधिकारियों से धक्का मुक्की
अधिकारियों द्वारा वाहनों को जांच कर थाना ले जाने की बात पर ट्रक चालक हंगामा करने लगे. और आसपास के वाहन मालिकों ने आकर सड़क जाम कर दिया.
सड़क जाम और हंगामा
इस दौरान काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा. छापेमारी में शामिल एमवीआई भोजपुर विनोद कुमार, मोबाइल जांच दल के पदाधिकारी हरिशंकर और खनन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ के लिए टीम कोइलवर इलाके में निकली थी. तभी यह घटना हुई. इस बाबत स्थानीय थाने में पकड़े गए ट्रकों के साथ साथ अधिकारियों के साथ हुई बदसलूकी और सरकारी कार्य में बाधा को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.