भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना 10 नवंबर को होगी. भोजपुर जिला अंतर्गत सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना 10 नवंबर को बाजार समिति आरा के परिसर में सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी. मतगणना तिथि के दिन यातायात व्यवस्था को लेकर भी भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं.
जिलाधिकारी ने जारी किए आदेश
जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि धोबीघटवा मोड़ से बाजार समिति होते हुए ओवरब्रिज तक, तथा चंदवा मोड़ से ओवरब्रिज तक मुख्य पथ आम नागरिकों के लिए 10 नवंबर को सुबह 6 बजे से बंद कर दिया जाएगा, जो मतगणना की समाप्ति तक प्रतिबंधित रहेगा.
वाहनों के आवागमन के लिए निम्न व्यवस्था रहेगी:-
- 10 नवंबर को मतगणना की समाप्ति तक धोबीघटवा मोड़ से बाजार समिति होते हुए फ्लाई ओवर, कतिरा मोड़ से पुलिस लाइन की ट्रैफिक व्यवस्था वन-वे रहेगी.
- जीरो माईल की तरफ से आने वाले वाहन बिहारी मिल रोड होते हुए सीधे रेलवे पूर्वी गुमटी होकर परिचालित होंगे.
- पूर्वी गुमटी से बक्सर की तरफ जाने वाले वाहनों का आवागमन कतिरा मोड़ से पकड़ी चौक और चंदवा मोड़ होते हुए होगा.
- मतगणना कार्य से जुड़े अन्य सभी वाहनों का परिचालन पूर्वी गुमटी से धोबीघटवा होते हुए बाजार समिति के गेट तक आना होगा तथा वाहनों से यात्री को उतार कर उसकी पार्किंग मिशन स्कुल कैंपस में होगी.
- कतिरा मोड़ से पुलिस लाइन जाने की अनुमति किसी प्रकार के दोपहिया या चारपहिया वाहनों की नहीं होगी.
- मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है. ऐसी स्थिति में घोबीघटवा मोड़ से फ्लाईओवर तक किसी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं होगी, केवल पैदल यात्री का आवागमन ही मान्य होगा.
- वहीं, मतगणना केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति भी नहीं होगी.