भोजपुरः बिहार के आरा में भीषण सड़क हादसा (Road Accident In Bhojpur) की सूचना मिली है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मृतक में एक शिक्षक भी है. तीनों की मौत अलग-अलग हादसे में हुई है. पहली घटना बिहिया थाना क्षेत्र के बांधा गांव और दूसरी उदवंतनगर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः Gaya Road Accident: अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रही महिला को रौंदा, इलाज के दौरान मौत
बोलेरो की चपेट में आने से मौतः पहली घटना में मृतक की पहचान बांधा गांव निवासी गणेश राम(50) और कमला राम(60) के रूप में हुई है. गणेश राम गांव के ही सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर थे. इन दोनों की मौत बोलेरो की चपेट में आने से हुई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर शाम दोनों गांव के अन्य लोगों के साथ सड़क के किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरे ने रौंद दिया. हादसे के वक्तत चीख पुकार मच गई.
अस्पताल में हुई मौतः हादसे में घायल लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गणेश राम और कमला राम की मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों मे चीख पुकार मच गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है.
दूसरी घटना में महिला की मौतः दूसरी घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. रेखा देवी अपने पिता जुगेश्वर पांडेय के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी बहन के घर कोईलवर थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव जा रही थी. इसी दौरान बाइक अनियंत्रित हो गई. दोनों पिता पुत्री सड़क पर गिर गए, जिसमें रेखा देवी की मौत हो गई.