भोजपुर: पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ लिया है. सभी पार्टी के बड़े नेता अपने-अपने उम्मीदवार के पक्ष प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भोजपुर के जगदीशपुर के नया टोला खेल मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी राम विशुन सिंह लोहिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया.
जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. तेजस्वी ने एक बार फिर कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी को दूर करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
-
तेजस्वी के 'डॉन' कभी नीतीश के 'सिपहसालार' हुआ करते थेhttps://t.co/cOslscw5GX
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तेजस्वी के 'डॉन' कभी नीतीश के 'सिपहसालार' हुआ करते थेhttps://t.co/cOslscw5GX
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 14, 2020तेजस्वी के 'डॉन' कभी नीतीश के 'सिपहसालार' हुआ करते थेhttps://t.co/cOslscw5GX
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 14, 2020
बिना परीक्षा में होगी पुलिस में बहाली
तेजस्वीने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भोजपुर, बक्सर के जवान लंबे-चौड़े होते हैं, उन्हें हमारी सरकार बिना परीक्षा के पुलिस के बहाली में जगह देगी. नौकरी के नाम पर फार्म भरने वाले शुल्क को माफ करेंगे. साथ ही नौजवानों को आने-जाने का किराया माफ करेंगे.
-
पुष्पम प्रिया के पास है 5 लाख का नीलम, तीन लाख का पुखराज, 8 हजार कैश लेकर लड़ रही चुनावhttps://t.co/9G04H17Rzm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पुष्पम प्रिया के पास है 5 लाख का नीलम, तीन लाख का पुखराज, 8 हजार कैश लेकर लड़ रही चुनावhttps://t.co/9G04H17Rzm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020पुष्पम प्रिया के पास है 5 लाख का नीलम, तीन लाख का पुखराज, 8 हजार कैश लेकर लड़ रही चुनावhttps://t.co/9G04H17Rzm
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 15, 2020
नियोजित शिक्षक होंगे स्थाई
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि हम ठेठ बिहारी है. जो कहते हैं, वो करते हैं. हमारा डीएनएन खराब नहीं है. तेजस्वी ने मंच से कहा कि अगर हमारी सरकार बनती है तो नियोजित शिक्षकों को स्थाई करने के साथ ही वेतनमान भी देंगे.