ETV Bharat / state

पैसे के विवाद में दबंगों ने किशोर को मारी गोली, मां को गाड़ी से टक्कर मारकर पहले किया था जख्मी - किशोर को गोली मार दी

भोजपुर जिले में अपराधी (Criminals in Bhojpur District) लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. रविवार को गोलीबारी और हत्या के बाद सोमवार को भी एक किशोर को गोली मार दी (teen shot on Monday) गई. ये वारदात उदवंतनगर के असनी स्थित चंचल टोला में हुई है. इससे पहले किशोर की मां को गाड़ी से टक्कर मारकर पहले जख्मी किया था.

गोली लगने के बाद अस्पताल में पड़ा किशोर
गोली लगने के बाद अस्पताल में पड़ा किशोर
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 3:20 PM IST

भोजपुर: भोजपुर में अपराधियों (Criminals in Bhojpur District) का मनोबल चरम पर है. रविवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी और हत्या की आपराधिक वारदातों से पुलिस अभी उबरी भी नहीं थी कि अपराधियों ने एक बार फिर एक किशोर को गोली मार कर जख्मी कर दिया (bully shot the teenager). घटना उदवंतनगर के असनी स्थित चंचल टोला की है. गोली किशोर के दाहिने पैर में लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे पैसों का विवाद बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 'आदिवासियों की चिंता है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए मोदी सरकार, हम देंगे साथ'- तेजस्वी यादव का बयान

किशोर की मां को गाड़ी से ठोकर मारकर पहले किया था जख्मी : मिली जानकारी के मुताबिक असनी के चंचल टोला निवासी वकील सिंह का 15 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सोमवार को अपने घर से बाजार की ओर से कुछ सामान खरीदकर घर लौट रहा था, तभी बाइक से आए हथियारों से लैस दो अपराधी उसके पास पहुंचे और उसके पैर में गोली मार हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले पास के ही गांव के कुछ लोगों ने जख्मी किशोर की मां को जानबूझकर गाड़ी से ठोकर मार जख्मी कर दिया था.

पैसों को लेकर हुआ था विवाद : उस घटना के बाद जख्मी किशोर का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. पैसों को लेकर हुए इस विवाद के बाद सोमवार को बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर किशोर को जख्मी कर दिया. फिलहाल उदवंतनगर पुलिस गोलीबारी की इस घटना की जांच में जुटी है.

भोजपुर: भोजपुर में अपराधियों (Criminals in Bhojpur District) का मनोबल चरम पर है. रविवार को ताबड़तोड़ गोलीबारी और हत्या की आपराधिक वारदातों से पुलिस अभी उबरी भी नहीं थी कि अपराधियों ने एक बार फिर एक किशोर को गोली मार कर जख्मी कर दिया (bully shot the teenager). घटना उदवंतनगर के असनी स्थित चंचल टोला की है. गोली किशोर के दाहिने पैर में लगी है, जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के पीछे पैसों का विवाद बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- 'आदिवासियों की चिंता है तो आरक्षण का दायरा बढ़ाए मोदी सरकार, हम देंगे साथ'- तेजस्वी यादव का बयान

किशोर की मां को गाड़ी से ठोकर मारकर पहले किया था जख्मी : मिली जानकारी के मुताबिक असनी के चंचल टोला निवासी वकील सिंह का 15 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सोमवार को अपने घर से बाजार की ओर से कुछ सामान खरीदकर घर लौट रहा था, तभी बाइक से आए हथियारों से लैस दो अपराधी उसके पास पहुंचे और उसके पैर में गोली मार हथियार लहराते हुए फरार हो गए. बताया जाता है कि कुछ दिनों पहले पास के ही गांव के कुछ लोगों ने जख्मी किशोर की मां को जानबूझकर गाड़ी से ठोकर मार जख्मी कर दिया था.

पैसों को लेकर हुआ था विवाद : उस घटना के बाद जख्मी किशोर का कुछ लोगों से विवाद हुआ था. पैसों को लेकर हुए इस विवाद के बाद सोमवार को बदमाशों ने इस घटना को अंजाम देकर किशोर को जख्मी कर दिया. फिलहाल उदवंतनगर पुलिस गोलीबारी की इस घटना की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.