भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Bhojpur) हैं. ताजा घटना में बेखौफ बदमाशों ने 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Bhojpur) कर दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. भोजपुर जिले के गडहनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरकुरी गांव की घटना बताई जा रही है. ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़ लिया. दो आरोपी बाइक को छोड़कर फरार हो गए. बताया जाता है कि युवक डीजे संचालक का काम करता था.
ये भी पढ़ें: भोजपुर के स्वर्ण व्यवसाई की हत्या, घर से 60KM दूर शव बरामद, 2 नवंबर से थे लापता
युवक की गोली मारकर हत्या : इस बीच, युवक की हत्या के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. परिवार वालों को कुछ समझ में नहीं आ रहा है कि ये क्या हो गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि आरा में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. शहर में 3 दिनों से अपहृत स्वर्ण व्यवसाई का शव बरामद हुआ है. मामले का अनुसंधान पूरा भी नहीं हुआ था कि बेखौफ अपराधियों ने एक और दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है.
अपराधियों के हौसले बुलंद : मिली जानकारी के अनुसार जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव में देर शाम एक डीजे संचालक को ताबड़तोड़ हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस की माने तो प्रथम पृष्ठ घटना को अंजाम नशीली पदार्थ के सेवन के क्रम में उपजे विवाद को लेकर किशोर की हत्या की गई है. वहीं, वारदात की सूचना मिलने के बाद भोजपुर एसपी और एएसपी हिमांशु कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. जबकि पुलिस ने इस कांड में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटनास्थल से खोखा को भी बरामद किया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
डीजे संचालक की हत्या : मृतक गड़हनी थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव निवासी रविंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार बताया जा रहा है. जो पैसे से डीजे संचालक भी था.मृतक के परिजनों की मानें तो डीजे संचालक छोटू अपने घर के समीप एक स्कूल के पास खड़ा था तभी कुछ लोगों द्वारा उसे गोली मारकर हत्या कर दी. हालांकि मृतक के परिजनों को घटना को अंजाम किस कारण से दिया गया है, ये फिलहाल उन्हें मालूम नहीं है. वहीं वारदात के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि गड़हनी थाना क्षेत्र के कुरकुरी गांव में एक डीजे संचालक को कुछ बदमाशों द्वारा दो गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
'पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली तुरंत मौके स्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही घटनास्थल से खोखा और एक स्कार्पियो गाड़ी को भी बरामद किया गया. प्रथम दृष्टया घटना को अंजाम नशीले पदार्थ के सेवन के दौरान उपजे विवाद में होने की बिंदु पर जांच चल रही है. इसके साथ ही पुलिस घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.' - हिमांशु कुमार, एएसपी