भोजपुरः पीरो के शिक्षकों का एक शिष्टमंडल बुधवार को तरारी विधायक सुदामा प्रसाद से उनके पवना स्थित आवास पर मिला. शिष्टमंडल में शामिल माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकाध्यक्षों ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन विधायक को सौंपा. ज्ञापन को स्वीकार करते हुए विधायक ने शिक्षकों की मांग को जायज बताया.
इस दौरान विधायक सुदामा प्रसाद ने शिक्षकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया. विधायक ने उनकी मांगों को जायज ठहराया है. विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षकों की मांग को विधानसभा में पुरजोर ढंग से उठाया जा चुका है. वो इस मामले को विधानसभा में उठाने के समय विधानसभा में कार्य स्थगन की कार्रवाई भी हो चुकी है. साथ ही उन्होंने नियोजित शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि शिक्षकों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर संघर्ष करेंगे.
नियोजित शिक्षकों की सरकार के कई मांग
बता दें कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के पीरो अनुमंडल सचिव भीम राय के नेतृत्व में शिष्टमंडल विधायक से मिलने पहुंचा था. शिक्षक पुराने शिक्षकों की भांति नियमित, पूर्ण वेतनमान और सेवा शर्त लागू करने की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल: RJD ने कहा- 10 गुना बढ़ा क्राइम, JDU ने किया सरकार का बचाव
इसके अलावा नियुक्ति तिथि से नियोजित माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षकों और पुस्तकाध्यक्षों को जीपीएफ कटौती का लाभ देना एवं नियोजित शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति दिलाने की मांग पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं.