ETV Bharat / state

भोजपुर: तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने जारी किया पांच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड - बिहार महासमर 2020

तरारी विधानसभा विधायक सुदामा प्रसाद ने अपने 5 सालों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. इस मौके पर राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने कहा कि मोदी सरकार के कारपोरेटपरस्त और जनविरोधी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था -24% तक नीचे गिरी है.

Bhojpur
भोजपुर
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 8:45 PM IST

भोजपुर: जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने अपने 5 सालों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. इस मौके पर भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य और बिहार राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, माले जिला कमिटी सदस्य राज नाथ राम, वार्ड पार्षद व माले नेता अमित कुमार बंटी मौजूद थे.

राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने कहा कि अभी उन्होंने भोजपुर के सभी विधानसभा का दौरा किया. हर जगह जनता में उत्साह है और महागठबंधन की लहर है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में जनता भाजपा-जदयू को धनबल का जवाब जनबल से देगी. मोदी सरकार के कारपोरेटपरस्त और जनविरोधी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था -24% तक नीचे गिरी है. निजीकरण के नीतियों के कारण रेलवे और सरकारी कंपनियों को सरकार ने बेच दिया. जिससे नौजवानो का रोजगार समाप्त हो गया. 15 वर्षों के भाजपा-जदयू के शासन मे विकास के झूठे दावों के अलावे कुछ भी पेश करने लायक नही है.

दमन की डबल बुलडोजर की सरकार हुई साबित
कुणाल ने कहा कि बिहार मे मौजूदा डबल इंजन की सरकार लोगों पर दमन की डबल बुलडोजर की सरकार साबित हुई है. वही तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल मे विधानसभा के भीतर अपने क्षेत्र के विकास के लिए और जनता कि हर मुद्दों का आवाज बनने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सरकार के हर जनविरोधी नीतियों और कदमों का विरोध किया है. सदन से लेकर सड़क पर भी जन आंदोलन के पक्ष मे खड़ा रहा. अपने फंड का जन नियंत्रण के मध्यम से क्षेत्र मे उपयोग किया. जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति ज़िम्मेवार होना चाहिए.

भोजपुर: जिले में 28 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने अपने 5 सालों के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है. इस मौके पर भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य और बिहार राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल, तरारी विधायक सुदामा प्रसाद, माले जिला कमिटी सदस्य राज नाथ राम, वार्ड पार्षद व माले नेता अमित कुमार बंटी मौजूद थे.

राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल ने कहा कि अभी उन्होंने भोजपुर के सभी विधानसभा का दौरा किया. हर जगह जनता में उत्साह है और महागठबंधन की लहर है. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में जनता भाजपा-जदयू को धनबल का जवाब जनबल से देगी. मोदी सरकार के कारपोरेटपरस्त और जनविरोधी नीतियों की वजह से देश की अर्थव्यवस्था -24% तक नीचे गिरी है. निजीकरण के नीतियों के कारण रेलवे और सरकारी कंपनियों को सरकार ने बेच दिया. जिससे नौजवानो का रोजगार समाप्त हो गया. 15 वर्षों के भाजपा-जदयू के शासन मे विकास के झूठे दावों के अलावे कुछ भी पेश करने लायक नही है.

दमन की डबल बुलडोजर की सरकार हुई साबित
कुणाल ने कहा कि बिहार मे मौजूदा डबल इंजन की सरकार लोगों पर दमन की डबल बुलडोजर की सरकार साबित हुई है. वही तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल मे विधानसभा के भीतर अपने क्षेत्र के विकास के लिए और जनता कि हर मुद्दों का आवाज बनने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि सरकार के हर जनविरोधी नीतियों और कदमों का विरोध किया है. सदन से लेकर सड़क पर भी जन आंदोलन के पक्ष मे खड़ा रहा. अपने फंड का जन नियंत्रण के मध्यम से क्षेत्र मे उपयोग किया. जनप्रतिनिधियों को जनता के प्रति ज़िम्मेवार होना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.