भोजपुर: शहीद भवन रमना मैदान रोड स्थित एक होटल में ठहरे गोला व्यवसाई की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. घायल गोला व्यवसाय ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- सिवान: इंग्लिश की परीक्षा कैंसिल होने से अभिभावकों में गुस्सा, जमकर किया हंगामा
व्यवसायी की मौत
मृतक 62 वर्षीय कृष्ण प्रताप नारायण सिंह उर्फ लाल सिंह भलुइहीपुर मोहल्ला निवासी थे. वर्तमान में उड़ीसा के राउरकेला में अपने पत्नी के साथ रहते थे. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
जांच जारी
मृतक के भाई भरत सिंह के बयान पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मृतक के नाक के पास जख्म का निशान पाया गया है. व्यवसाई कोर्ट में 15 फरवरी को तारीख पर पहुंचे थे. और कोर्ट से अगली तारीख 17 फरवरी को दी गई थी जिसके बाद एक निजी होटल में कमरा लेकर रह रहे थे.