ETV Bharat / state

Bhojpur Crime: आरा जेल में बंद कैदी की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा - आरा सदर अस्पताल

आरा जेल में बंद कैदी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई परिजन इसे हत्या बता रहे हैं जबकि जेल प्रशासन का कहना है कि करंट लगने से बंदी की मौत हुई है. फिलहाल इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 12, 2023, 10:59 PM IST

भोजपुर: बिहार के आरा मंडल कारा में आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब मंडल कारा में बंद एक बंदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बंदी को आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने जेल पुलिस द्वारा लाए गए बंदी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर मृत बंदी के परिजन जेल प्रशासन पर घटना की सूचना परिजनों को नहीं देने और शाजिश के तहत लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: प्रेस से जलाया.. केरोसिन डालकर फूंका.. गर्दन मरोड़ी, इतनी बेरहमी की रूह भी कांप जाए.. वो तो बच्ची थी

आरा जेल में कैदी की संदिग्ध मौत: जेल प्रशासन इस पूरे मामले में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं. जिससे घटना का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पा रहा है. मृतक तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जा रहा है. जो पिछले 22 अगस्त 2022 को शराब मामले में गिरफ्तार कर आरा जेल लाया गया था. मृत बंदी के शरीर पर फिलहाल कहीं कोई चोंट के निशान नहीं दिख रहे हैं. लेकिन उसके हाथ की कलाई पर कलम से किसी का नाम और लव जैसी कुछ बातें लिखा हुई मिली हैं.

जेल प्रशासन का दावा परिजनों से अलग: मृत बंदी को आरा सदर अस्पताल लाए जेल पुलिसकर्मी से जब घटना की वजह जानने की कोशिश की गई तो वो बंदी की करंट लगने से मौत होने की बात बता रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आरा जेल में बंद सेदहां गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार रविवार को अचानक अपने वार्ड में घूम रहा था, तभी वह गिर पड़ा. जेल प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार उसे इलाज के लिए कारा अस्पताल लाया गया. जहां हालत और बिगड़ते देख उसे आननफानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बंदी को मृत घोषित कर दिया.

बंदी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: इस घटना के बाद अस्पताल में पहुंचे जेल उपाधीक्षक से जब घटना के बारे में जानने की कोशिश की गई तो कैमरे पर बोलने से साफ इंकार कर दिया. जबकि आरा मंडल कारा स्थित अस्पताल में तैनात ड्रेसर से जब पूछा गया तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. बहरहाल जेल में बंद बंदी की मौत कैसे हुई है ये तभी पता चलेगा जब बंदी के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी. हालांकि जेल में बंद बंदी की मौत से जहां मंडल कारा के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

''हमें बस ये मालूम चला है कि बंदी की हालत सीरियस है. जब हम अस्पताल पहुंचे तो देखे की बंदी की मौत हो चुकी है.''- रमन सिंह, ड्रेसर, मंडल कारा

भोजपुर: बिहार के आरा मंडल कारा में आज उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब मंडल कारा में बंद एक बंदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बंदी को आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने जेल पुलिस द्वारा लाए गए बंदी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इधर मृत बंदी के परिजन जेल प्रशासन पर घटना की सूचना परिजनों को नहीं देने और शाजिश के तहत लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: प्रेस से जलाया.. केरोसिन डालकर फूंका.. गर्दन मरोड़ी, इतनी बेरहमी की रूह भी कांप जाए.. वो तो बच्ची थी

आरा जेल में कैदी की संदिग्ध मौत: जेल प्रशासन इस पूरे मामले में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं. जिससे घटना का स्पष्ट कारण का पता नहीं चल पा रहा है. मृतक तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार बताया जा रहा है. जो पिछले 22 अगस्त 2022 को शराब मामले में गिरफ्तार कर आरा जेल लाया गया था. मृत बंदी के शरीर पर फिलहाल कहीं कोई चोंट के निशान नहीं दिख रहे हैं. लेकिन उसके हाथ की कलाई पर कलम से किसी का नाम और लव जैसी कुछ बातें लिखा हुई मिली हैं.

जेल प्रशासन का दावा परिजनों से अलग: मृत बंदी को आरा सदर अस्पताल लाए जेल पुलिसकर्मी से जब घटना की वजह जानने की कोशिश की गई तो वो बंदी की करंट लगने से मौत होने की बात बता रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार आरा जेल में बंद सेदहां गांव निवासी लक्ष्मण चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार रविवार को अचानक अपने वार्ड में घूम रहा था, तभी वह गिर पड़ा. जेल प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार उसे इलाज के लिए कारा अस्पताल लाया गया. जहां हालत और बिगड़ते देख उसे आननफानन में सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बंदी को मृत घोषित कर दिया.

बंदी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार: इस घटना के बाद अस्पताल में पहुंचे जेल उपाधीक्षक से जब घटना के बारे में जानने की कोशिश की गई तो कैमरे पर बोलने से साफ इंकार कर दिया. जबकि आरा मंडल कारा स्थित अस्पताल में तैनात ड्रेसर से जब पूछा गया तो उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की. बहरहाल जेल में बंद बंदी की मौत कैसे हुई है ये तभी पता चलेगा जब बंदी के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आएगी. हालांकि जेल में बंद बंदी की मौत से जहां मंडल कारा के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है. मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

''हमें बस ये मालूम चला है कि बंदी की हालत सीरियस है. जब हम अस्पताल पहुंचे तो देखे की बंदी की मौत हो चुकी है.''- रमन सिंह, ड्रेसर, मंडल कारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.