ETV Bharat / state

भोजपुर: हरित दीपावली मनाने पर जोर, छात्रों ने लिया संकल्प - students took the pledge to celebrate Green Diwali

स्कूल के शिक्षक ने छात्र-छात्रों को बताया कि दिवाली रोशनी का त्योहार है. लेकिन ध्वनि और वायु प्रदूषण से इस त्योहार के मायने अब बदल गए हैं. पटाखों से निकलने वाला जहरीला गैस पर्यावरण को दूषित कर रहा है. साथ ही आग लगने से जानमाल की क्षति भी होती है.

छात्र-छात्राओं ने लिया हरित दीपावली मनाने का संकल्प
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 6:53 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:34 AM IST

आरा: भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हरित दिवाली मनाने का संकल्प लिया. इस दौरान स्कूल के शिक्षक राजाराम ने बच्चों को पटाखे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया और घरों में दीप और मोमबत्ती जलाने को कहा.

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का लिया संकल्प
स्कूल के शिक्षक ने छात्र-छात्रों को बताया कि दिवाली रोशनी का त्योहार है. लेकिन ध्वनि और वायु प्रदूषण से इस त्योहार के मायने अब बदल गए हैं. पटाखों से निकलने वाला जहरीला गैस पर्यावरण को दूषित कर रहा है. साथ ही आग लगने से जानमाल की क्षति भी होती है. उन्होंने छात्रों को पटाखों से होने वाले नुकासान के बारे में बच्चों को बताते हुए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का छात्रों को संकल्प दिलवाया.

संकल्प लेते छात्र
संकल्प लेते छात्र

सैकड़ों बच्चों ने लिया हरित त्योहार मानाने का संकल्प
इस अवसर पर छात्रों ने बताया कि दीपावली पर हम अपने घरों को झालरों से रोशन करते हैं जिससे बिजली की बर्बादी होती है. इसलिए इसबार दीपावली में मिट्टी के दीयों को जलाकर घरों को रौशन करेंगें. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालदेव वर्मा के अलावे मोतीलाल प्रसाद, संजय कुमार, बाल संसद के पुष्पा काजल, रचना, सुमन, दीपा, सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे.

छात्र-छात्राओं ने लिया हरित दीपावली मनाने का संकल्प

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल के बच्चे ले रहे संकल्प
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार पटाखा जलाने के प्रति सख्त हुई थी. जिसके बाद बिहार शिक्षा परियोजना ने सभी जिले के डीईओ को पत्र लिखकर सरकारी स्कूलों में पटाखों को लेकर जन जागरुकता चलाने का निर्देश दिया था. जारी पत्र में कहा गया था कि स्कूली बच्चों के पटाखों के जलाने की प्रथा को त्याग कर हरित एवं स्वस्थ पर्यावरणीय अनुकूल त्योहार को मनाने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में बच्चों को पर्यावरण के लिए पटाखों को न जलाने की प्रतिज्ञा दिलायी जाए.जिससे छात्र पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें.

छात्र-छात्राओं को हरित दीपावली मनाने की संकल्प दिलवाते स्कूल के शिक्षक
छात्र-छात्राओं को हरित दीपावली मनाने की संकल्प दिलवाते स्कूल के शिक्षक

आरा: भोजपुर जिले के कोईलवर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हरित दिवाली मनाने का संकल्प लिया. इस दौरान स्कूल के शिक्षक राजाराम ने बच्चों को पटाखे से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया और घरों में दीप और मोमबत्ती जलाने को कहा.

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का लिया संकल्प
स्कूल के शिक्षक ने छात्र-छात्रों को बताया कि दिवाली रोशनी का त्योहार है. लेकिन ध्वनि और वायु प्रदूषण से इस त्योहार के मायने अब बदल गए हैं. पटाखों से निकलने वाला जहरीला गैस पर्यावरण को दूषित कर रहा है. साथ ही आग लगने से जानमाल की क्षति भी होती है. उन्होंने छात्रों को पटाखों से होने वाले नुकासान के बारे में बच्चों को बताते हुए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का छात्रों को संकल्प दिलवाया.

संकल्प लेते छात्र
संकल्प लेते छात्र

सैकड़ों बच्चों ने लिया हरित त्योहार मानाने का संकल्प
इस अवसर पर छात्रों ने बताया कि दीपावली पर हम अपने घरों को झालरों से रोशन करते हैं जिससे बिजली की बर्बादी होती है. इसलिए इसबार दीपावली में मिट्टी के दीयों को जलाकर घरों को रौशन करेंगें. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालदेव वर्मा के अलावे मोतीलाल प्रसाद, संजय कुमार, बाल संसद के पुष्पा काजल, रचना, सुमन, दीपा, सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे.

छात्र-छात्राओं ने लिया हरित दीपावली मनाने का संकल्प

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल के बच्चे ले रहे संकल्प
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार पटाखा जलाने के प्रति सख्त हुई थी. जिसके बाद बिहार शिक्षा परियोजना ने सभी जिले के डीईओ को पत्र लिखकर सरकारी स्कूलों में पटाखों को लेकर जन जागरुकता चलाने का निर्देश दिया था. जारी पत्र में कहा गया था कि स्कूली बच्चों के पटाखों के जलाने की प्रथा को त्याग कर हरित एवं स्वस्थ पर्यावरणीय अनुकूल त्योहार को मनाने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में बच्चों को पर्यावरण के लिए पटाखों को न जलाने की प्रतिज्ञा दिलायी जाए.जिससे छात्र पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें.

छात्र-छात्राओं को हरित दीपावली मनाने की संकल्प दिलवाते स्कूल के शिक्षक
छात्र-छात्राओं को हरित दीपावली मनाने की संकल्प दिलवाते स्कूल के शिक्षक
Intro:*कोईलवर प्रखंड के मध्य विद्यालय काजीचक में प्रात:कालीन चेतनासत्र में छात्र-छात्राओं ने "हरित दीवाली-स्वस्थ दीवाली मनाने का लिया संकल्प:*

भोजपुर
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में भोजपुर जिला अंतर्गत कोइलवर के मध्य विद्यालय काजीचक में चेतनासत्र में छात्र-छात्राओं के द्वारा *"हरित दीवाली-स्वस्थ दीवाली"* मनाने का संकल्प (प्रतिज्ञा) लिया गया. विद्यालय के शिक्षक राजाराम सिंह "प्रियदर्शी" के द्वारा बच्चों को जानकारी दी गई कि दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य त्योहारों/अवसरों के दौरान पटाखों के उपयोग से अत्यधिक ध्वनि एवं वायु प्रदूषण होती है जिसका दुष्प्रभाव पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य विशेषकर बच्चों पर पड़ता है.Body:उन्होंने आगे बताया कि अधिक शोर, वायु प्रदूषण एवं अपशिष्ट जनन करने वाले लड़ी/सीरीज वाले पटाखों के निर्माण/उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है तथा कम आवाज एवं कम धुआं उत्सर्जित करने वाले पटाखों (हरित पटाखों) के ही निर्माण/बिक्री की अनुमति दी गई है. हम सबको और गांव-घर के लोगों को भी यह बताने कि जरूरत है कि पटाखों के जलाने की प्रथा को त्यागकर हरित एवं स्वस्थ्य पर्यावरणीय अनुकूल दीपावली मनानी चाहिए.
चेतनासत्र में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रुप से प्रतिज्ञा किया कि- हम अपने विद्यालय एवं आसपास को स्वच्छ रखेंगे, कचरों को कूड़ेदान में ही डालेंगे, पटाखों का उपयोग नहीं करेंगे, हरित पटाखों का ही उपयोग करेंगे, रंंगोली बनाने एवं सजाने में केवल प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग करेंगे और साथ मिलकर हरित दीवाली-स्वस्थ दीवाली मनायेंगे आदि.Conclusion:इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, लालदेव वर्मा, मोतीलाल प्रसाद, संजय कुमार, सुमन कुमार, प्रदीप कुमार, कमाल अशरफ रिजवी, अर्चना कुमारी, उषा कुमारी, बाल संसद के पुष्पा काजल, रचना, सुमन, दीपा, रुमी, अंजली, मिता, रोखसार,सहाना,नेहा,प्रीति, विजेता, चंदन, दिलीप, सुहैल, सुरेंद्र, मनीष, निकुंज सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे.

बाइट:- (भाषण) शिक्षक राजाराम प्रियदर्शी
Last Updated : Oct 26, 2019, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.