भोजपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. लॉक डाउन होने की वजह से राज्य के प्रवासी और स्टूडेंट्स दूसरे राज्यों में फंसे हैं. केंद्र सरकार के परमिशन के बाद सभी कोटा से स्टूडेंट्स को स्पेशल ट्रेन से वापस बिहार लाया जा रहा है. शुक्रवार को कोटा में पढ़ने वाले हजारों बच्चों को लेकर स्पेशल ट्रेन आरा स्टेशन पहुंची.
स्पेशल ट्रेन के आने से पूर्व स्टेशन पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किया गया था. स्टेशन परिसर के साथ-साथ बच्चों को ले जाने वाली बसों को सेनेटाइज किया गया. स्टेशन पर जिलाधिकारी, एसपी, सिविल सर्जन सहित जिले के तमाम आलाधिकारी आरा स्टेशन पर मौजूद रहे. करीब 12:30 बजे बच्चों को लेकर ट्रेन आरा स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन पर सभी बच्चों की स्क्रीनिंग करने के बाद बस से रमना मैदान भेज गया.
सबसे ज्यादा रोहतास के बच्चे पहुंचे आरा
रमना मैदान में बच्चों के अभिभावक उनका इंतजार कर रहे थे. रमना मैदान से बक्सर, रोहतास और कैमूर के बच्चों को बस से घर भेजा गया. स्पेशल ट्रेन से भोजपुर जिले के 335, बक्सर के 193, कैमूर के 165 और रोहतास के 553 छात्र स्पेशल ट्रेन से आरा स्टेशन पहुंचे हैं.आरा पहुंचे छात्रों ने बताया कि वह घर आकर काफी खुश हैं. लॉक डाउन होने की वजह से वो सभी कोटा में ही फंस गए थे पर अब घर आकर उन्हें सुकून महसूस हो रहा है.