भोजपुर: बिहार के आरा में बुधवार की अहले सुबह साईकिल से स्कूल पढ़ने जा रहे एक छात्र को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचल दिया. इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई (Student Died In Road Accident). दुर्घटना की खबर मिलते ही मृत छात्र के परिजन और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर पहुंच गई और उनका गुस्सा भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने आरा-सलेमपुर मुख्यमार्ग पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया और बवाल मचाना शुरू कर दिया. वहीं, एक राहगीर को घटना का वीडियो बनाते देख आक्रोशित लोग और गुस्सा गए और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें- Patna News: विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से एक छात्र की मौत
ट्रैक्टर ने ठोकर से छात्र की मौत: पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मझौआ गांव स्थित अलहफिज कॉलेज के पास की है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छोटकी सनदिया गांव निवासी हरेन्द्र गौंड का 12 वर्षीय पुत्र करण कुमार था. जो मौलाबाग स्थित गुरू नानक अभयासरथ मध्य विद्यालय में 7 वीं कक्षा का छात्र था और आज वो सुबह अपने घर से स्कूल साईकिल पर सवार होकर पढ़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान मझौआ गांव स्थित अलहफिज कॉलेज के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रही मिट्टी लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्र को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही मौत हो गई.
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: दुर्घटना और सड़क जाम की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने के साथ ही पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है. मौके पर पहुंची पुलिस की माने तो जिस ट्रैक्टर से दुर्घटना हुई है, उसे जब्त कर लिया गया है साथ ही उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन: मृतक के परिजनों ने बताया कि करण कुमार आज सुबह अपने एक दोस्त के साथ घर से साइकिल पर सवार होकर मौलाबाग स्थित गुरु नानक अभ्यासरथ मध्य विद्यालय में पढ़ने के लिए जा रहा था. तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक के परिजन और आक्रोशित लोगों के द्वारा सड़क जाम कर मुआवजे की मांग की जा रही है.