ETV Bharat / state

भोजपुर: कार्यपालक सहायकों का दो दिवसीय हड़ताल, सरकारी कामकाज ठप - भोजपुर का ताजा समाचार

बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल आज से शुरू हो गया है.

कार्यपालक सहायकों का हड़ताल
कार्यपालक सहायकों का हड़ताल
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 12:35 PM IST

भोजपुर: जिले में कार्यपालक सहायकों की दो दिवसीय हड़ताल की वजह से 26 सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया है. सहायकों के नहीं रहने से कई विभागीय कार्य कराने आए लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज ने जताई चिंता, कहा- आबादी को काबू करने के लिये बने सख्त कानून

प्रशासन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल आज से शुरू हो गया है. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के नेतृत्व में कार्यपालक सहायक अपनी मांग को लेकर समाहरणालय समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यालय सहायकों ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा 5 फरवरी को लिए गए निर्णय वापस करना, उच्च स्तरीय समिति के सभी सहायकों को संबोधित करने और कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर करते हुए सेवा स्थाई करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार पांडे को ज्ञापन भी सौंपा है.

ये भी पढ़ें : बोधगया के 5 एकड़ क्षेत्र में IITTM का अपना परिसर

15 मार्च से पटना में अनिश्चिकालीन हड़ताल
स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए जिन कार्यपालक सहायकों को हटाया गया, उन्हें बगैर विलंब किए वापस करने की मांग की गई है. संघ के जिला अध्यक्ष राजेश लाल ने बताया कि 15 मार्च से पटना में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.

भोजपुर: जिले में कार्यपालक सहायकों की दो दिवसीय हड़ताल की वजह से 26 सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया है. सहायकों के नहीं रहने से कई विभागीय कार्य कराने आए लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें : बढ़ती जनसंख्या पर गिरिराज ने जताई चिंता, कहा- आबादी को काबू करने के लिये बने सख्त कानून

प्रशासन के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल आज से शुरू हो गया है. बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ के नेतृत्व में कार्यपालक सहायक अपनी मांग को लेकर समाहरणालय समक्ष प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यालय सहायकों ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के द्वारा 5 फरवरी को लिए गए निर्णय वापस करना, उच्च स्तरीय समिति के सभी सहायकों को संबोधित करने और कार्यपालक सहायकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर करते हुए सेवा स्थाई करने समेत आठ सूत्री मांगों को लेकर अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार पांडे को ज्ञापन भी सौंपा है.

ये भी पढ़ें : बोधगया के 5 एकड़ क्षेत्र में IITTM का अपना परिसर

15 मार्च से पटना में अनिश्चिकालीन हड़ताल
स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा तुगलकी फरमान जारी करते हुए जिन कार्यपालक सहायकों को हटाया गया, उन्हें बगैर विलंब किए वापस करने की मांग की गई है. संघ के जिला अध्यक्ष राजेश लाल ने बताया कि 15 मार्च से पटना में अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.