आरा: असंगठित मजदूरों की स्थिति को बेहतर करने के लिए केंद्र सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की. लेकिन स्थिति ये है कि ये योजना अभी भी उन मजदूरों से दूर है, जो इसके पात्र हैं. वहीं, जिले के मजदूर एपीवाई योजना से अनजान हैं.
योजना के तहत 18 वर्ष की उम्र में अटल पेंशन योजना से जुड़ा जा सकता है. इस योजना के तहत 210 रुपये प्रतिमाह निवेश करना होता है. वहीं, 60 साल के बाद योजना से जुड़े लोगों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन के रूप में मिलने लगते हैं.
जिले में योजना विफल
भोजपुर में इस योजना से मजदूर अभी भी अंजान हैं. योजना को धरातल पर पहुंचाने के दावे करने वाली सरकार भी योजना को लांच करके पूरी तरह भूल चुकी है. वहीं, रोजमर्रा की जिंदगी में दो जून की रोटी के लिए पिसते मजदूरों का बुढ़ापे का सहारा क्या होगा ये तो भगवान ही जाने.
क्या है परेशानी
मजदूरों की समस्या को लेकर मजदूर संगठन सरकार के विरुद्ध आन्दोलन करते रहते हैं. मजदूरों की माने तो यह योजना या इसके अलावा किसी भी योजना की जानकारी उन्हें नहीं मिल पाती. इसलिये इनमें जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर इन्हें जागरूक करना जरूरी है.