ETV Bharat / state

ललटेन अब फूट गइल बा, ओकर तेल बह गइल बा, अब ना पंजा चली और ना कौनो खेल चली- राजनाथ सिंह - rajnath singh public meeting in bhojpur

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी जनसभा में महागठबंधन पर जमकर हमला बौला. इस दौरान उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार के कार्यो को गिनाया. उन्होंने नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जमकर तारीफ की.

statement of rajnath singh during election campaign in bhojpur
statement of rajnath singh during election campaign in bhojpur
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 8:31 PM IST

भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनावी रैलियां की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के बड़हरा विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और आरा के सांसद आरके सिंह ने जनसभा की. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं, उन्होंने राघवेंद्र प्रताप को जिताने की अपील की.

चुनावी जनसभा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चाइना बॉर्डर पर गलवान घाटी में बिहार रेजीमेंट के जवानों के शहादत को नमन किया. वहीं, उन्होंने लोगों को भोजपुरी में संबोधित किया और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

बिहार में लालटेन युग समाप्त हो चुका है. अब एलईडी युग आ गया है. ललटेन अब फूट गईल बा और ओकर तेल बह गइल बा. अब ना पंजा चली और ना कोनों खेल चली.- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

पार्टी की स्थापना के समय से हम कहते आ रहे हैं कि जिस दिन सांसद में हमारी बहुमत की सरकार बनेगी उस दिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 चुटकी में हटा दूंगा, अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और तीन तलाक को समाप्त करने सहित दुसरे देश के अल्पसंख्यक जो भारत में शरण लेंगे उनको नागरिकता देंगे. हमने आपसे जो वादा किया था वो सभी वायदे पूरे किए हैं. - राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

सचिन-सहवाग की जोड़ी की तरह बीजेपी और जेडीयू
इसके अलावे राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने कहा कि चाहे नीतीश कुमार हों या सुशील मोदी बिहार ही नहीं, भारत का कोई भी व्यक्ति उंगली उठाकर नहीं कर सकता कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई दाग लगा है. जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी, वैसे ही बिहार की राजनीति में बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी है.

3 चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

भोजपुर: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों की ओर से चुनावी रैलियां की जा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को जिले के बड़हरा विधानसभा से एनडीए उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप के समर्थन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और आरा के सांसद आरके सिंह ने जनसभा की. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं, उन्होंने राघवेंद्र प्रताप को जिताने की अपील की.

चुनावी जनसभा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत और चाइना बॉर्डर पर गलवान घाटी में बिहार रेजीमेंट के जवानों के शहादत को नमन किया. वहीं, उन्होंने लोगों को भोजपुरी में संबोधित किया और लालू यादव पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने केंद्र और बिहार सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

बिहार में लालटेन युग समाप्त हो चुका है. अब एलईडी युग आ गया है. ललटेन अब फूट गईल बा और ओकर तेल बह गइल बा. अब ना पंजा चली और ना कोनों खेल चली.- राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

पार्टी की स्थापना के समय से हम कहते आ रहे हैं कि जिस दिन सांसद में हमारी बहुमत की सरकार बनेगी उस दिन जम्मू कश्मीर से धारा 370 चुटकी में हटा दूंगा, अयोध्या में राम मंदिर बनेगा और तीन तलाक को समाप्त करने सहित दुसरे देश के अल्पसंख्यक जो भारत में शरण लेंगे उनको नागरिकता देंगे. हमने आपसे जो वादा किया था वो सभी वायदे पूरे किए हैं. - राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

सचिन-सहवाग की जोड़ी की तरह बीजेपी और जेडीयू
इसके अलावे राजनाथ सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सुशील मोदी की जमकर तारीफ की. राजनाथ सिंह ने कहा कि चाहे नीतीश कुमार हों या सुशील मोदी बिहार ही नहीं, भारत का कोई भी व्यक्ति उंगली उठाकर नहीं कर सकता कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई दाग लगा है. जैसे क्रिकेट में सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी, वैसे ही बिहार की राजनीति में बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी है.

3 चरणों में चुनाव
बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Last Updated : Oct 21, 2020, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.