भोजपुर: बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर शिक्षकों की हड़ताल जारी है. हड़ताल के 15वें दिन भी कोइलवर प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड परिसर में शिक्षकों ने धरना दिया. इसकी अध्यक्षता अशोक कुमार पाठक तथा मंच संचालन धर्मेंद्र प्रसाद ने किया.
मंच से वक्ताओं ने कहा कि सरकार की दोरंगी नीति का पर्दाफाश हो चुका है. जल्द ही जनता की अदालत में आमना-सामना होगा. चुनाव में वर्तमान सरकार को करारी हार होगी. शिक्षक नेता रजनीकांत सिंह ने कहा कि सरकार अभिभावक और शिक्षकों को आपस में लड़ाना चाहती है. शिक्षक अपनी जायज मांग राज्यकर्मी का दर्जा के लिए बेमियादी हड़ताल पर है. बच्चों के भविष्य को लेकर ईटीवी भारत के सवाल पर शिक्षक नेता ने कहा कि बच्चों के भविष्य को वर्तमान सरकार सुनियोजित ढंग से खराब कर रही है. जब वार्ता करनी नहीं है तो वार्ता का ढोंग क्यों कर रही है.
सरकार को झुकना ही पड़ेगा-शिक्षक नेता
शिक्षक नेता ने कहा कि सरकार जल्द वार्ता करे, वर्ना आने वाले चुनाव में करारी हार झेलनी पड़ेगी. प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि राजेन्द्र पुष्कर ने कहा कि सरकार को हर हाल में झुकना पड़ेगा. धरना प्रदर्शन में शिक्षक साधना सिन्हा, यशवंत कुमार, सतेंद्र कुमार, मंजु कुमारी, रवि मिश्रा, रंजन कुमार, महामाया गोपाल, विजय राय, कौशल कुमार, आफताब हुसैन, सुभाष चंद, जफर हुसैन, ज्योति, ललित आनंद आर्य, हेमंत पांडेय सहित कई शिक्षक मौजूद रहे.