भोजपुर(आरा): बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला सहित पूरे प्रदेश में विभिन्न दलों के नेताओं का दौरा होने लगा है. इसी कड़ी में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी आरा के जगदीशपुर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. इस दौराम तुफैल कादरी ने बीजेपी को अल्पसंख्यक का सहोदर भाई बताया और नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में सरकार बनने का दावा किया.
बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार
तुफैल कादरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व में बिहार और प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. बिहार विधानसभा चुवान में एनडीए को भारी बहुमत मिलेगा और नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी.
बीजेपी के पक्ष में अल्पसंख्यक वोट
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में विपक्ष एक सीट भी नहीं बचा पाएगा. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक वोट भी बीजेपी के पक्ष में जाएगा. बीजेपी अल्पसंख्यक समाज को वोट बैंक नहीं बल्कि अपना सहोदर भाई मानता है.