भोजपुर: बिहार के आरा (Murder In arrah) से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीन के टुकड़े अपने नाम नहीं करने से नाराज बेटे ने लाठी डंडों से पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया है. घटना बिहियां थाना के साहेब टोला गांव की है. घटना के पीछे का कारण संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. जिसको लेकर आरोपी ने इस बर्बर घटना को अंजाम दिया. मृतक की पहचान साहेब टोला निवासी 81 वर्षीय रामायण सिंह के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-बेतिया में युवक का पेड़ पर लटकता शव बरामद, परिजनों ने लगाया जमीन विवाद में हत्या का आरोप
संपत्ति के बंटवारे को लेकर चल रहा था विवाद : बताया जाता है कि मृतक ने दो शादियां की थी, जिसमें पहली पत्नी से दो बेटे, तीन लड़कियां और दूसरी पत्नी से एक बेटा था. मिली जानकारी के मुताबिक पेशे से रिटायर्ड शिक्षक रामायण सिंह मंगलवार दोपहर अपने घर के कमरे में सोया था, तभी संपत्ति बंटवारे को लेकर कई दिनों से नाराज चल रहे उनकी दूसरी पत्नी के बेटे परमानन्द सिंह ने पिता की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी.
भाई को भी पीटा: पिता को पिटता देख घर मे मौजूद मृतक का छोटा बेटा सत्येंद्र सिंह अपने पिता को बचाने पहुंचा लेकिन आरोपी ने उसकी भी लाठी से पिटाई कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद परमानन्द की पत्नी और दोनों बेटे मौके से फरार हो गए लेकिन परमानन्द बिहियां थाने पहुंच गया और पिता की हत्या की बात कबूल करते हुए सरेंडर कर दिया.
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया अस्पताल: इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और और आसपास के लोगों से घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए आरा सदर अस्पताल ( Arrah Sadar Hospital) भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में जमीन विवाद को लेकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या