भोजपुर: बिहार के भोजपुर में बदमाशों ने एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाश इतने बेखौफ थे कि घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. मृतक कुछ महीने पहले ही बेल पर जेल से घर आया हुआ था. पुलिस के मुताबिक पुरानी अदावत के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. ऐसा शुरूआती जांच में पता चल रहा है. मृतक का नाम घनश्याम यादव (46 वर्ष) था जोकि सरैया गांव का निवासी था. इस मामले में कृष्णागढ़ ओपी क्षेत्र की पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- Patna Crime: शादी के बाद प्रेमी संग फरार हुई प्रेमिका, आशिक ने दिया धोखा तो किया सुसाइड, मामला दर्ज
शव का पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम: इधर घटना की सूचना मिलते ही आरा सदर एसडीपीओ चंद्र प्रकाश सहित कृष्णागढ़ ओपी प्रभारी विवेक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.पुलिस फिलहाल इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर पूरे घटनाक्रम की छानबीन में जुट गई है.
'मेरे पिता को घर में घुसकर मारी गई गोली': मृतक के बेटे प्रदीप कुमार ने बताया कि- ''गांव के ही मैनेजर यादव सहित दर्जन भर नामजद लोग हथियार से लैस होकर मेरे घर में रात को जबरन घुस आए और बोले की तुम्हारे पिता कहां है उसका मर्डर करने हम लोग आएं हैं. उन लोगों के द्वारा मेरे पिता घनश्याम यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई.'' मृतक के बेटे ने बताया कि- ''पूर्व में ये लोग मेरे घर में आग लगा दिए थे. जिसमें हम लोगों के द्वारा इन लोगों पर केस भी दर्ज किया गया था. यह लोग उसी केस को उठाने का दबाव दे रहे थे. जब मेरे पिता 6 महीने पहले जेल से छूटकर आए तो इन लोगों ने उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी.''
''पूर्व की रंजिश को लेकर हथियारबंद बदमाशों के द्वारा गोली मारी गई है. मृतक भी एक का हत्याकांड में जेल में बंद था और कुछ ही दिनों पहले वो जेल से छुटकर आए थे. रात में उनकी घर में घुसकर हत्या कर दी गई. पुलिस फिलहाल इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई करने में जुटी हुई है.''- चंद्र प्रकाश, सदर एसडीओपी