भोजपुर: बिहार के भोजपुर ( Bhojpur ) जिले के जगदीशपुर में एक होटल में पुलिस ने छापेमारी कर पांच जोड़ों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है. इनमें एक 51 साल का जीजा और 21 साल की साली भी है. तलाशी के दौरान यहां से कई आपत्तिजनक सामान भी मिले हैं.
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि आरा-मोहनिया एनएच पर नयका टोला के पास एक होटल में सेक्स रैकेट ( Sex Racket ) का धंधा चल रहा है. सूचना पर पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी कर 5 जोडों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया. इनके अलावा होटल के दो कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: सेक्स रैकेट की दलदल में फंसने से बचीं दो लड़कियां, पटना से ले जाया जा रहा था कोलकाता
आश्चर्य की बात यह है कि गिरफ्तार जोड़ों के साथ 51 साल के जीजा के साथ 21 साल की साली भी गिरफ्तार हुई है. पुलिस के अनुसार, कुछ जोड़े पूछताछ में प्रेमी-प्रेमिका भी बता रहे हैं. वहीं रजिस्टर पर पति-पत्नी अंकित कर रूम दिया गया था. पुलिस ने इनके पास से आपत्तिजनक सामान भी मिला है. पुलिस ने गिरफ्तार जोडों के पास से नकदी और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. फिलहाल सभी से पूछताछ करने के बाद रविवार को जेल भेज दिया गया.
बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में छापेमारी के लिए टीम का गठना किया गया था. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो महिलाएं, सात पुरुष और तीन युवतियों को हिरासत में लिया. पकड़े गए लोगों में कुछ कपल्स भी बताए जा रहे हैं. बताया जाता है कि जब पुलिस होटल में पहुंची तो अंदर से दरवाजे बहुत देर से खोले गए. जब दरवाजा खुला तो नजारा कुछ और ही था.
ये भी पढ़ें: पटना के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में मिली महिलाएं
पुलिस सूत्रों की माने तो जगदीशपुर के नयका टोला स्थित होटल में कई वर्षों से सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लग रही थी. बताया जाता है कि होटल में जगदीशपुर के अलावा बाहर से भी युवक-युवती और महिलाएं आती थी. फिलहाल पुलिसिया जांच जारी है.