आरा: बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) में दशहरा मेला घूमने आये एक परिवार के चार सदस्य नशाखुरानी के शिकार हो गये. आरा (Ara) शहर के रमना मैदान स्थित पार्क गेट के समीप मां, बेटी, पिता और बेटे को अचेत अवस्था में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल आरा (Sadar Hospital Ara) में भर्ती कराया. जहां बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं तीन का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:छपरा में 2 लोगों की चाकू से गोदकर हत्या
इस घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. बताया जाता है कि चारों सदस्य नशाखुरानी का शिकार होने के कारण बेहोशी की हालत में रमना मैदान स्थित पार्क के गेट पर पड़े थे. उन्हें बेहोशी की हालत में पड़ा देख लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेटे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना ले जाने के क्रम में बेटे की मौत हो गयी. मौत होने के बाद परिजन उसके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. वहीं बाकी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी मंजी तिवारी के सात वर्षीय पुत्र मोदी तिवारी के रूप में की गयी है.
इधर उक्त महिला के पिता आनंद पांडेय ने बताया कि शनिवार शाम वह गांव से अपने बेटे मोदी और बेटी नंदनी कुमारी के साथ दशहरा मेला घूमने आरा गए थे. इसी बीच यह हादसा हो गया. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें फोन पर सूचना दी गई कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा उनकी बेटी और नातिन को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया है. जिसके बाद सूचना पाकर वह आरा सदर अस्पताल पहुंचे. महिला के पिता ने नशा खिलाने के बाद उसके पास से मोबाइल और कुछ रुपये लेकर भाग जाने का भी आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.