भोजपुर: प्रशासनिक आदेश के बाद भी कोईलवर अब्दुल बारी पुल में जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आज भी कोईलवर रेल सह सड़क पुल में जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि जाम में कुछ देर फंसे भोजपुर अनुमंडल पदाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने कोईलवर पहुंच कर थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी को तलब किया और खुद चार घंटे खड़े होकर यातायात ठीक कराने का प्रयास किया.
कार्यों को दिया जा रहा फाइनल टच
कोईलवर में नए पुल के उदघाटन के मद्देनजर पुल में बाकी बचे कार्यों को फाइनल टच दिया जा रहा है. सचिव स्तर की वार्ता के बाद भोजपुर और पटना के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सामंजस्य स्थापित कर भारी वाहनों के आवागमन को पुल होकर गुजरने पर पूर्णतः मनाही थी.
भारी वाहनों पर रोक
नई ट्रैफिक व्यवस्था के तहत कोईलवर पुल में पटना की तरफ से आरा की तरफ जाने वाली भारी वाहनों पर रोक के बावजूद पुल के पूर्वी मुहाने पर ड्यूटी में तैनात पटना पुलिस नजराना लेकर कोईलवर पुल में नो एंट्री के बाद भी बालू से लदे ट्रक और ट्रैक्टर को प्रवेश कराती रहती है. जिस कारण पुल के पश्चिमी मुहाने पर रुक-रुक कर जाम लगता रहा.
क्या कहते हैं एसडीओ
इसी दौरान भोजपुर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव भी पटना की तरफ से कोईलवर पुल से आ रहे बालू लदे ट्रक को देखकर बिफर पड़े. मौके पर ही उन्होंने अंचलाधिकारी को पुल से निकलने वाले बालू लोडेड ट्रक-ट्रैक्टर को पकड़कर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया.
इस मामले में उन्होंने खनन विभाग को भी इस पर रोक लगाए जाने का निर्देश दिया. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एलपीजी और दूध जैसी जरूरी सेवाओं को छोड़ बाकी किसी भी भारी वाहनों को कोईलवर पुराने पुल से यातायात की अनुमति नहीं है.