भोजपुर: जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप लागातार जारी है. जिला प्रशासन इन कोरोना मरीजों को लेकर काफी सतर्क है. वहीं जिले के पीरो प्रखंड में कंटेनमेंट जोन कातर और नारायणपुर मोहल्ले को फायर ब्रिगेड की मदद से सेनेटाइज किया गया.
बता दें कि इन मोहल्लों में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं जो कि सूरत और दिल्ली से वापस घर आए हुए थे. इन लोगों को जगदीशपुर के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
कोरोना को लेकर लापरवाह हैं जिलेवासी
पूरे बिहार में कोरोना महामारी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. फिर भी जिले के लोग कोरोना को लेकर लापरवाह हैं. सरकार की ओर से लोगों को एहतियात बरतने की अपील की जाती है. लेकिन जिले के लोग इन अपीलों पर कोई ध्यान नहीं देते. शहरों-बाजार में लोग अधिकांश लोग बिना मास्क के ही बाहर घूम रहे होते हैं.
अपीलों का भी नहीं होता कोई असर
जिले में शादी विवाह का मुहूर्त शुरू हो जाने के कारण विवाह वाले जगहों पर पर तय संख्या से ज्यादा लोग पहुंच जाते हैं. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जाती है. इसके अलावे पीरो प्रखंड कार्यालय में एक बैनर लगाया गया है कि कार्यालय परिसर में बिना मास्क पहने प्रवेश नहीं करेंगे, लेकिन लोग इसका भी पालन नहीं करते हैं.