ETV Bharat / state

Bhojpur Crime News: अगवा युवक की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ा, आक्रोशितों ने किया हंगामा - bihar crime news

बिहार के भोजपुर जिले से करीब 13 दिन पहले अपहृत एक युवक का शव मिला है. युवक का शव बरामद होने के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर घंटों बवाल (Ruckus In Bhojpur) काटा. पढ़िए पूरी खबर..

Kidnapped Youth Murder In Bhojpur
Kidnapped Youth Murder In Bhojpur
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 6:04 PM IST

भोजपुर: जगदीशपुर थाना इलाके से पिछले 13 दिनों से लापता (Kidnapped Youth Murder In Bhojpur) गणपत टोला निवासी 24 वर्षीय युवक विशाल का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि गांव के ही बधार (खेत) में युवक की हत्या कर उसका शव गाड़ दिया गया था.

यह भी पढ़ें- सहरसा में पहले पुलिस के डर से कर ली शादी, फिर पत्नी की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया

अगवा युवक का शव मिलने के बाद शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरा-मोहनिया एनएच को जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास जाम कर दिया. आगजनी कर सड़क जाम कर रहे विशाल के परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान जाम के कारण कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

हत्या के बाद हंगामा

ये भी पढ़ें- बगहा में अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या, आरोपित पति और सास गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और आवागमन बहाल कराया. बता दें कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला निवासी अजय राज का पुत्र विशाल राज पिछले 13 दिनों से लापता था.गुरुवार को जगदीशपुर प्रशासन की मौजूदगी में गणपत टोला के खेत से शव बरामद (Dead Body Recovered From Ganpat Tola Farm) हुआ था.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

मृतक के परिजनों ने लापता विशाल की हत्या की आशंका को लेकर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ जगदीशपुर थाने में नामजद केस दर्ज कराया था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान एक शख्स को हिरासत में लिया था. पूछताछ में उसने ही विशाल की हत्या कर देने की बात बताई थी. उसने पुलिस के सामने शव को गांव के ही बधार में दफनाने की बात भी कबूली थी.

ये भी पढ़ें- Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल

पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर गणपत टोला के खेत से विशाल के शव को बरामद कर लिया. वहीं शुक्रवार की सुबह विशाल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा मोहनिया एनएच को जाम कर दिया. शव को बीच सड़क पर रखकर आगजनी की गई.

मृतक की मां आरती देवी ने अपने बेटे की हत्या में शामिल तीनों नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की प्रशासन से मांग की है. घंटों जाम और हंगामे के कारण राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: जगदीशपुर थाना इलाके से पिछले 13 दिनों से लापता (Kidnapped Youth Murder In Bhojpur) गणपत टोला निवासी 24 वर्षीय युवक विशाल का शव मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि गांव के ही बधार (खेत) में युवक की हत्या कर उसका शव गाड़ दिया गया था.

यह भी पढ़ें- सहरसा में पहले पुलिस के डर से कर ली शादी, फिर पत्नी की हत्या कर शव को आंगन में दफनाया

अगवा युवक का शव मिलने के बाद शुक्रवार को परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरा-मोहनिया एनएच को जगदीशपुर के नयका टोला मोड़ के पास जाम कर दिया. आगजनी कर सड़क जाम कर रहे विशाल के परिजनों ने जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान जाम के कारण कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

हत्या के बाद हंगामा

ये भी पढ़ें- बगहा में अवैध संबंध को लेकर पत्नी की हत्या, आरोपित पति और सास गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया और आवागमन बहाल कराया. बता दें कि भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के गणपत टोला निवासी अजय राज का पुत्र विशाल राज पिछले 13 दिनों से लापता था.गुरुवार को जगदीशपुर प्रशासन की मौजूदगी में गणपत टोला के खेत से शव बरामद (Dead Body Recovered From Ganpat Tola Farm) हुआ था.

ये भी पढ़ें- मुंगेर: CISF जवान की पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या

मृतक के परिजनों ने लापता विशाल की हत्या की आशंका को लेकर गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ जगदीशपुर थाने में नामजद केस दर्ज कराया था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान एक शख्स को हिरासत में लिया था. पूछताछ में उसने ही विशाल की हत्या कर देने की बात बताई थी. उसने पुलिस के सामने शव को गांव के ही बधार में दफनाने की बात भी कबूली थी.

ये भी पढ़ें- Video: फ्री का माल है, लूट लो.. आम तो छोड़िए... पुलिस वाले भी पॉकेट में रखने लगे शराब की बोतल

पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार शख्स की निशानदेही पर गणपत टोला के खेत से विशाल के शव को बरामद कर लिया. वहीं शुक्रवार की सुबह विशाल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन और ग्रामीणों ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र के आरा मोहनिया एनएच को जाम कर दिया. शव को बीच सड़क पर रखकर आगजनी की गई.

मृतक की मां आरती देवी ने अपने बेटे की हत्या में शामिल तीनों नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की प्रशासन से मांग की है. घंटों जाम और हंगामे के कारण राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. फिलहाल पुलिस के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.