भोजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या में रोजाना बढ़ोतरी हो रही है. देशव्यापी लॉक डाउन के बावजूद लोग बाहर सड़कों पर घूम रहे हैं. ऐसे में अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.
मंगलवार को स्वयंसेवक संघ के लोग भोजपुर में ग्रामीणों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, फूड पैकेट और पानी का वितरण करते नजर आए. आरएसएस के लोगों ने भोजपुर जिला अंतर्गत संदेश प्रखण्ड के जलपुरा, अंखगांव, पंडुरा, रामपुर सहित विभिन्न स्थानों पर सेवा कार्य किया. इसके अलावा उन्होंने छोटे-छोटे समूहों में जाकर स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रमों के साथ ही अस्पताल, सार्वजनिक क्षेत्रों व दलित बस्तियों में स्वच्छता और सेनिटाइजेशन का काम किया.
लॉक डाउन का पालन करने की अपील
आरएसएस के लोगों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लोगों को जागरूक किया. साथ ही इस देशव्यापी लॉक डाउन का पालन करने का अनुरोध भी किया. बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना वायरस के 16 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. इसके बाद राज्य सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है.