ETV Bharat / state

BPSC Toppers: सेवानिवृत्त कर्मी की बेटी अनामिका ने मारी बाजी - बीपीएससी परीक्षा में अनामिका को मिली सफलता

रविवार को 64वीं संयुक्त बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट के बाद सफल अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए. जिले के कोईलवर की अनामिका कुमारी ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:59 PM IST

भोजपुर: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भोजपुर की प्रतिभाओं की सफलता का दौर जारी है. शहरी इलाकों के युवकों ने अपनी मेहनत के बदौलत प्रतिष्ठित पद पाने में कामयाबी हासिल कर गांव-समाज और जिले को गौरवान्वित किया है. साथ ही माता-पिता के सपनों को सच में साकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: परबत्ता थानाध्यक्ष की पुत्री ने बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी

बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
बीते रविवार को 64वीं संयुक्त बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट के बाद सफल अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए. जिले के कोईलवर की अनामिका कुमारी ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. जिन्हें बीपीएससी में प्रखण्ड एससी, एसटी कल्याण अधिकारी बनाया गया है. अनामिका की मैट्रिक की शिक्षा दीक्षा कोईलवर के तारा मणि भगवान साह उच्च विद्यालय में हुई है. जिसके बाद इंटरमीडियट परीक्षा महाराजा कॉलेज आरा और बीए की परीक्षा पटना कॉलेज से की है. एमए की परीक्षा वेकेएसयू आरा से उतीर्ण हुई है.

लड़कों के बराबर हैं लड़कियां
अनामिका ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता गीता देवी और पिता नन्द किशोर प्रसाद गुप्ता और परिजनों का है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है. सेल्फ स्टडी से यह परीक्षा पास की है. आज के परिवेश में लोग लड़की को कमजोर समझते है लेकिन इस मामले में लड़कियां लड़कों के बराबर है. उनके पिता यक्ष्मा अस्पताल कोइलवर से सेवानिवृत्त हैं. वहीं, अनामिका के सफल होने से गांव के लोग काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.

भोजपुर: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में भोजपुर की प्रतिभाओं की सफलता का दौर जारी है. शहरी इलाकों के युवकों ने अपनी मेहनत के बदौलत प्रतिष्ठित पद पाने में कामयाबी हासिल कर गांव-समाज और जिले को गौरवान्वित किया है. साथ ही माता-पिता के सपनों को सच में साकार कर दिया है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर: परबत्ता थानाध्यक्ष की पुत्री ने बीपीएससी परीक्षा में मारी बाजी

बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
बीते रविवार को 64वीं संयुक्त बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया. रिजल्ट के बाद सफल अभ्यर्थियों के चेहरे खिल गए. जिले के कोईलवर की अनामिका कुमारी ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रौशन किया है. जिन्हें बीपीएससी में प्रखण्ड एससी, एसटी कल्याण अधिकारी बनाया गया है. अनामिका की मैट्रिक की शिक्षा दीक्षा कोईलवर के तारा मणि भगवान साह उच्च विद्यालय में हुई है. जिसके बाद इंटरमीडियट परीक्षा महाराजा कॉलेज आरा और बीए की परीक्षा पटना कॉलेज से की है. एमए की परीक्षा वेकेएसयू आरा से उतीर्ण हुई है.

लड़कों के बराबर हैं लड़कियां
अनामिका ने बताया कि इस सफलता का श्रेय माता गीता देवी और पिता नन्द किशोर प्रसाद गुप्ता और परिजनों का है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले ही प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है. सेल्फ स्टडी से यह परीक्षा पास की है. आज के परिवेश में लोग लड़की को कमजोर समझते है लेकिन इस मामले में लड़कियां लड़कों के बराबर है. उनके पिता यक्ष्मा अस्पताल कोइलवर से सेवानिवृत्त हैं. वहीं, अनामिका के सफल होने से गांव के लोग काफी खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.