भोजपुर : कोरोना संक्रमण की वजह से एक बार फिर लॉकडाउन का समय बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आप लोग देश की खातिर एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं.
3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
पीएम मोदी ने कहा कि सारे सुझाव को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना आवश्यक है. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, थाने, जिले और राज्य को परखा जाएगा. वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र में कोरोना से खुद को कितना बचाया है. यह देखा जाएगा.
गरीब परिवार की देखरेख की जिम्मेवारी बनती है सबकी- PM
बता दें कि अगले 1 सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें. सामाजिक दूरियां बनाए रखें और आरोग्य सेतू मोबाइल एप्स अपने मोबाइल में जरूर डाउनलोड करें. वहीं, उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की देखरेख की जिम्मेवारी भी आपकी बनती है.