ETV Bharat / state

भोजपुर: स्टेशन परिसर में रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद आरके सिंह का पुतला दहन - भोजपुर में पीयूष गोयल का पुतला दहन

भोजपुर में रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद आरके सिंह का पुतला दहन किया गया. बता दें 20 फरवरी से कसाप और कई दिनों से हसन बाजार स्टेशन पर ट्रैन ठहराव और स्टेशन निर्माण को लेकर आंदोलन हो रहे हैं.

protest against railway in bhojp
भोजपुर
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 7:36 AM IST

भोजपुर: सोमवार को आरा स्टेशन परिसर में रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद आरके सिंह का पुतला दहन किया गया. 'जनमानस की आवाज' के संयोजक कुमुद पटेल ने इसका नेतृत्व किया. बता दें 20 फरवरी से कसाप और कई दिनों से हसन बाजार स्टेशन पर ट्रेन ठहराव और स्टेशन निर्माण को लेकर आंदोलन हो रहे हैं. कई अनशनकारियों की तबीयत भी खराब हो चुकी है. लेकिन, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाए हैं. आरोप है कि स्थानीय सांसद भी अनशनकारियों की सुध लेने नहीं आएं.

अनशनकारियों की हालत गंभीर
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए कुमुद पटेल ने कहा कि कसाप रेलवे स्टेशन और हसन बाजार रेलवे स्टेशन मार्टिन रेलवे के समय से ही चलता रहा है. पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इसके फिर से निर्माण की घोषणा की थी. लेकिन रेलवे जनमानस के हितों की अनदेखी कर रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की हालत गंभीर होती जा रही है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:हिसाब-किताब: अपने पिछले बजट का 50 प्रतिशत भी नहीं खर्च कर पायी बिहार सरकार

रेलवे प्रशासन को चेतावनी
'जनमानस की आवाज' ने पुतला दहन के माध्यम से रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी. साथ ही जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने और अनशन समाप्त कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी नहीं गई तो उनका संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. प्रदर्शन के दौरान बिक्कू सिंह प्रधान, गोलू बाबा, ओमकार रुद्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

भोजपुर: सोमवार को आरा स्टेशन परिसर में रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद आरके सिंह का पुतला दहन किया गया. 'जनमानस की आवाज' के संयोजक कुमुद पटेल ने इसका नेतृत्व किया. बता दें 20 फरवरी से कसाप और कई दिनों से हसन बाजार स्टेशन पर ट्रेन ठहराव और स्टेशन निर्माण को लेकर आंदोलन हो रहे हैं. कई अनशनकारियों की तबीयत भी खराब हो चुकी है. लेकिन, रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने अभी तक कोई उचित कदम नहीं उठाए हैं. आरोप है कि स्थानीय सांसद भी अनशनकारियों की सुध लेने नहीं आएं.

अनशनकारियों की हालत गंभीर
पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए कुमुद पटेल ने कहा कि कसाप रेलवे स्टेशन और हसन बाजार रेलवे स्टेशन मार्टिन रेलवे के समय से ही चलता रहा है. पूर्व रेल मंत्री नीतीश कुमार ने इसके फिर से निर्माण की घोषणा की थी. लेकिन रेलवे जनमानस के हितों की अनदेखी कर रहा है. प्रदर्शन कर रहे लोगों की हालत गंभीर होती जा रही है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:हिसाब-किताब: अपने पिछले बजट का 50 प्रतिशत भी नहीं खर्च कर पायी बिहार सरकार

रेलवे प्रशासन को चेतावनी
'जनमानस की आवाज' ने पुतला दहन के माध्यम से रेलवे प्रशासन को चेतावनी दी. साथ ही जल्द से जल्द मांगों को पूरा करने और अनशन समाप्त कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी नहीं गई तो उनका संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा. प्रदर्शन के दौरान बिक्कू सिंह प्रधान, गोलू बाबा, ओमकार रुद्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.