ETV Bharat / state

भोजपुर: मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए निकाला गया मशाल जुलूस - कोईलवर बाजार चौक

प्रखंड परिसर से मशाल जुलूस निकालकर कोईलवर बाजार चौक, शहीद कपिलदेव चौक, पंजाब नैशनल बैंक होते हुए कोईलवर अब्दुल बारी पुल तक गया.

bhojpur
निकाला गया मशाल जुलूस
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:29 PM IST

भोजपुर: जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाने की तैयारी चल रही है. जिसमें आमजनों की भागीदारी की अपील की गई है. जनजागरण हेतु कोईलवर प्रखंड मुख्यालय से उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. इस कार्यक्रम में नशामुक्ति, बाल-विवाह, दहेज-प्रथा उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

निकाला गया मशाल जुलूस
नगर पंचायत कोईलवर के चेयरमैन विनोद कुमार यादव, उप प्रमुख कोईलवर ललन कुमार, मुखिया भदवर चंद्र किशोर राय के भरपूर सहयोग से मशाल जुलूस कार्यक्रम सफल रहा. प्रखंड परिसर से मशाल जुलूस निकालकर कोईलवर बाजार चौक, शहीद कपिलदेव चौक, पंजाब नैशनल बैंक होते हुए कोईलवर अब्दुल बारी पुल तक गया. जल-जीवन-हरियाली होगी, जीवन में खुशहाली होगी, पेड़ लगाएं, जल बचायें,19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएं नारा लगाते हुए जनजागरण किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इनकी रही मौजूदगी
मशाल जुलूस में बीडीओ कोईलवर बीर बहादुर पाठक, प्रभारी बीडीओ अर्चना कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कोईलवर बीआरपी मुस्ताक मुहम्मद, छेदी प्रसाद, इंदिरा आवास सहायक पंकज कुमार, शिक्षक राजाराम सिंह प्रियदर्शी, मो. नाजिर, सीआरसीसी चांदी, विजय कुमार राय, प्रखंड के कर्मी और नगर पंचायत कोईलवर के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

भोजपुर: जल जीवन हरियाली के तहत 19 जनवरी को मानव शृंखला बनाने की तैयारी चल रही है. जिसमें आमजनों की भागीदारी की अपील की गई है. जनजागरण हेतु कोईलवर प्रखंड मुख्यालय से उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. इस कार्यक्रम में नशामुक्ति, बाल-विवाह, दहेज-प्रथा उन्मूलन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

निकाला गया मशाल जुलूस
नगर पंचायत कोईलवर के चेयरमैन विनोद कुमार यादव, उप प्रमुख कोईलवर ललन कुमार, मुखिया भदवर चंद्र किशोर राय के भरपूर सहयोग से मशाल जुलूस कार्यक्रम सफल रहा. प्रखंड परिसर से मशाल जुलूस निकालकर कोईलवर बाजार चौक, शहीद कपिलदेव चौक, पंजाब नैशनल बैंक होते हुए कोईलवर अब्दुल बारी पुल तक गया. जल-जीवन-हरियाली होगी, जीवन में खुशहाली होगी, पेड़ लगाएं, जल बचायें,19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाएं नारा लगाते हुए जनजागरण किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इनकी रही मौजूदगी
मशाल जुलूस में बीडीओ कोईलवर बीर बहादुर पाठक, प्रभारी बीडीओ अर्चना कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कोईलवर बीआरपी मुस्ताक मुहम्मद, छेदी प्रसाद, इंदिरा आवास सहायक पंकज कुमार, शिक्षक राजाराम सिंह प्रियदर्शी, मो. नाजिर, सीआरसीसी चांदी, विजय कुमार राय, प्रखंड के कर्मी और नगर पंचायत कोईलवर के सैकड़ों लोग शामिल हुए.

Intro:भोजपुर
जल,जीवन, हरियाली एवं नशामुक्ति के समर्थन में तथा बाल-विवाह, दहेज-प्रथा उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी-2020 को बनने वाली मानव शृंखला में आमजनों की भागीदारी एवं जनजागरण हेतु कोईलवर प्रखंड मुख्यालय से उप विकास आयुक्त भोजपुर अंशुल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया.
प्रखंड परिसर से मशाल जुलूस निकालकर कोईलवर बाजार चौक, शहीद कपिलदेव चौक, पंजाब नैशनल बैंक होते हुए कोईलवर अब्दुल बारी पुल तक गया. जल-जीवन-हरियाली होगी, जीवन में खुशहाली होगी, पेड़ लगायें, जल बचायें,19 जनवरी-2020 को मानव शृंखला बनायें आदि नारा लगाते हुए जनजागरण किया गया.Body:
नगर पंचायत कोईलवर के चेयरमैन विनोद कुमार यादव, उप प्रमुख कोईलवर ललन कुमार, मुखिया भदवर चंद्र किशोर राय के भरपूर सहयोग से मशाल जुलूस कार्यक्रम सफल रहा जिससे एक सकारात्मक वातावरण बनाने में सार्थक कार्य हुआ.Conclusion:मशाल जुलूस में बीडीओ कोईलवर बीर बहादुर पाठक, प्रभारी बीडीओ अर्चना कुमारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कोईलवर बीआरपी मुस्ताक मुहम्मद, छेदी प्रसाद, इंदिरा आवास सहायक पंकज कुमार, शिक्षक राजाराम सिंह"प्रियदर्शी", मो. नाजिर, सीआरसीसी चांदी, विजय कुमार राय, प्रखंड के कर्मी एवं नगर पंचायत कोईलवर के सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए.

बाइट:- उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार अग्रवाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.