ETV Bharat / state

भोजपुर में नाले की सफाई नहीं होने से बढ़ी परेशानी, हर महीने खर्च होते हैं 13 लाख रुपये - पीरो लोहिया चौक

भोजपुर के पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में नाले की सफाई नहीं होने से लोग परेशान हैं. वहीं, कार्यपालक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. जल्द ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

नाले की बदतर स्थिति
नाले की बदतर स्थिति
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 3:45 PM IST

भोजपुर: जिले के पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में बारिश से पहले नालों की साफ-सफाई नहीं होनें से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां थोड़ी सी बारिश से भी सड़कों और गलियों में जलजमाव की परेशानी से लोगों को जूझना पड़ रहा है. तेज बारिश होने के बाद नाले का कीचड़ युक्त पानी गलियों और सड़कों पर फैल रहा है. नगर पंचायत प्रबंधन की ओर से नगर की छोटी नालियों की सफाई का कार्य शुरू किया गया. लेकिन नालियों की सफाई का कार्य धीमी गति से होने से बारिश के बाद लोगों को परेशानी हो रही है.

एनजीओ के हवाले सफाई व्यवस्था
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पीरो में एनजीओ के हवाले सफाई व्यवस्था है. जहां नगर पंचायत प्रबंधन नगर की साफ-सफाई पर करीब 13 लाख रुपये हर महीने खर्च करता है. लेकिन इतनी राशि खर्च होने के बावजूद नगर की पूरी आउट फाल सहित नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है. आउट फाल की सफाई नहीं होने से नगर के भागलपुर, मिल्की, बैंक ऑफ इंडिया के पीछे मुहल्ले में सैकड़ों घर हर साल बरसात में डूब जाते हैं और यहां रहने वाले लोग बारिश के मौसम में परेशानी झेलते हैं.

bhojpur
नाले की बदतर स्थिति

अतिक्रमण की चपेट में हैं अधिकतर नाले
स्थानीय निवासियों की ओर से नाले के ऊपर अस्थाई निर्माण करने और अतिक्रमण किए जाने से सफाई प्रभावित होती है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2, 3, 9, 10, 11 और 12 व्यावसायिक स्थान है. इन वार्डों में अधिकतर नाले अतिक्रमण की चपेट में हैं. जगह-जगह दुकानदारों की ओर से नाले पर अतिक्रमण कर स्थायी या अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया गया है. अतिक्रमण के कारण इन नालों की सफाई में हमेशा परेशानी खड़ी होती है. इन नालों की सफाई नहीं होने से बारिश के दिनों में जलजमाव एक बड़ी समस्या बन जाती है. इस बार भी अभी तक इन नालों से न तो अतिक्रमण हटाया गया है और न ही इनकी सफाई की कोशिश शुरू की गई है.

नालियों का निर्माण है प्रस्तावित
नगर क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के के लिए कई वार्डों में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नालियों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इन कार्यों के लिए नगर पंचायत प्रबंधन की ओर से निविदा आमंत्रण और निविदा खोलने का कार्य भी पूरा करा लिया गया है. वहीं, कार्यपालक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. क्रमानुसार नगर के सभी प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही है.

bhojpur
नाले की सफाई नहीं होने से स्थानीय परेशान
बाजार में है आउट फाल
बता दें कि पीरो लोहिया चौक से बिहिया रोड में बने आधा नाले की पानी निकासी पश्चिम की ओर होती है. जबकि आधे नाले की पानी निकासी पड़ाव मैदान के पश्चिम की ओर बने नाले से होकर गुजरती है. दूसरा स्थानीय सीएचसी के पीछे से होकर पीरो बाहा में गिरता है. तीसरा आरा-सासाराम रोड में बना नाले का पानी भी बाहर में जाकर गिरता है. इन नालों की बारिश से पहले सफाई नहीं होंने से इसमें कीचड़, पॉलिथीन और अन्य कचरे से भरा हुआ है. सीएचसी के पिछे और पड़ाव मैदान के नाले से पानी की निकासी नहीं हो रही है. यही हाल बिहिया रोड के नाले का भी है. जबकि नप क्षेत्र में 17 वार्ड हैं.

भोजपुर: जिले के पीरो नगर पंचायत क्षेत्र में बारिश से पहले नालों की साफ-सफाई नहीं होनें से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. यहां थोड़ी सी बारिश से भी सड़कों और गलियों में जलजमाव की परेशानी से लोगों को जूझना पड़ रहा है. तेज बारिश होने के बाद नाले का कीचड़ युक्त पानी गलियों और सड़कों पर फैल रहा है. नगर पंचायत प्रबंधन की ओर से नगर की छोटी नालियों की सफाई का कार्य शुरू किया गया. लेकिन नालियों की सफाई का कार्य धीमी गति से होने से बारिश के बाद लोगों को परेशानी हो रही है.

एनजीओ के हवाले सफाई व्यवस्था
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पीरो में एनजीओ के हवाले सफाई व्यवस्था है. जहां नगर पंचायत प्रबंधन नगर की साफ-सफाई पर करीब 13 लाख रुपये हर महीने खर्च करता है. लेकिन इतनी राशि खर्च होने के बावजूद नगर की पूरी आउट फाल सहित नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है. आउट फाल की सफाई नहीं होने से नगर के भागलपुर, मिल्की, बैंक ऑफ इंडिया के पीछे मुहल्ले में सैकड़ों घर हर साल बरसात में डूब जाते हैं और यहां रहने वाले लोग बारिश के मौसम में परेशानी झेलते हैं.

bhojpur
नाले की बदतर स्थिति

अतिक्रमण की चपेट में हैं अधिकतर नाले
स्थानीय निवासियों की ओर से नाले के ऊपर अस्थाई निर्माण करने और अतिक्रमण किए जाने से सफाई प्रभावित होती है. नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 2, 3, 9, 10, 11 और 12 व्यावसायिक स्थान है. इन वार्डों में अधिकतर नाले अतिक्रमण की चपेट में हैं. जगह-जगह दुकानदारों की ओर से नाले पर अतिक्रमण कर स्थायी या अस्थायी रूप से कब्जा कर लिया गया है. अतिक्रमण के कारण इन नालों की सफाई में हमेशा परेशानी खड़ी होती है. इन नालों की सफाई नहीं होने से बारिश के दिनों में जलजमाव एक बड़ी समस्या बन जाती है. इस बार भी अभी तक इन नालों से न तो अतिक्रमण हटाया गया है और न ही इनकी सफाई की कोशिश शुरू की गई है.

नालियों का निर्माण है प्रस्तावित
नगर क्षेत्र में जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के के लिए कई वार्डों में करीब एक करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली नालियों का निर्माण कार्य प्रस्तावित है. इन कार्यों के लिए नगर पंचायत प्रबंधन की ओर से निविदा आमंत्रण और निविदा खोलने का कार्य भी पूरा करा लिया गया है. वहीं, कार्यपालक अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. क्रमानुसार नगर के सभी प्रमुख नालों की सफाई कराई जा रही है.

bhojpur
नाले की सफाई नहीं होने से स्थानीय परेशान
बाजार में है आउट फाल
बता दें कि पीरो लोहिया चौक से बिहिया रोड में बने आधा नाले की पानी निकासी पश्चिम की ओर होती है. जबकि आधे नाले की पानी निकासी पड़ाव मैदान के पश्चिम की ओर बने नाले से होकर गुजरती है. दूसरा स्थानीय सीएचसी के पीछे से होकर पीरो बाहा में गिरता है. तीसरा आरा-सासाराम रोड में बना नाले का पानी भी बाहर में जाकर गिरता है. इन नालों की बारिश से पहले सफाई नहीं होंने से इसमें कीचड़, पॉलिथीन और अन्य कचरे से भरा हुआ है. सीएचसी के पिछे और पड़ाव मैदान के नाले से पानी की निकासी नहीं हो रही है. यही हाल बिहिया रोड के नाले का भी है. जबकि नप क्षेत्र में 17 वार्ड हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.